सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ में कुछ दिन बाद नगरीय निकाय चुनाव होने है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही पंचायती राज चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी शुरआती रोडमैप तैयार कर लिया है। इसमें सबसे प्रमुख और पेचीदें कामों में से प्रत्याशी चयन के लिए रणनीति बना ली गई है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस
BJP के राष्ट्रव्यापी कैपेन ‘सदस्यता अभियान’ में दिए गए आपके योगदान के आधार पर टिकट दी जाएगी। नए सदस्यता दिलवाने वाले नेताओं का मूल्यांकन किया जाएगा और इसी आधार पर आगामी चुनावों में पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी बनाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल को नई रिंग ग्राइंडिंग मशीन की सौगात
BJP के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ाने से पहले नेताओं का आकलन किया जाएगा। यह मूल्यांकन पार्टी के लिए बनाए गए मेंबर्स के नंबरों से किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी
BJP के सदस्यता अभियान को लेकर दुर्ग जिले के नगरीय निकाय के पार्षदों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अहम मीटिंग हुई। यह अहिवारा, धमधा, दुर्ग शहर, उतई और पाटन में आयोजित की गई।
इस मीटिंग में मुख्य तौर पर दुर्ग जिला BJP के प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला BJP के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, सीनियर लीडर अजय तिवारी, दुर्ग जिला सदस्यता टोली के संयोजक राजेंद्र कुमार पाध्ये, टोली के मेंबर रविशंकर सिंह, रोहित साहू, डॉ.मानसी गुलाटी, उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर व अन्य मौजूद रहे।
-नेताओं ने टॉर्गेट से कराया अवगत
दुर्ग BJP के जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के मौजूदा जनप्रतिनिधियों को आगामी इलेक्शन में दुबारा आधिकारिक उम्मीदवार बनाने से पूर्व पार्टी के प्रति उनका समर्पित भाव जरूर देखा जाएगा। मौजूदा जनप्रतिनिधि को मौका देने से पूर्व उनके आकलन का आधार उनके द्वारा बनाए गए सदस्यता के आंकड़ों से होगा। उसके बाद ही किसी नेता की अनुशंसा या फिर सिफारिश काम आ पाएगी। मतलब BJP के प्रति उनका योगदान पहले देखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस
-पार्टी के प्रति दिखाए समर्पित भाव
दुर्ग BJP के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पार्टी ने विगत दिनों आपको पंचायती और नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का मौका दिया। अब आपकी बारी हैं। आप पार्टी के प्रति अपने समर्पित भाव को दिखाए। पार्टी ने व्यक्तिगत रूप से जो टॉर्गेट हर पार्षद को दिया गया हैं उसको पूर्ण करके अपने पद, संगठन और पार्टी के साथ पूरी तरह से न्याय करे।
ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली
-पद के लायक खुद को करें साबित
सदस्यता अभियान टोली के दुर्ग जिला संयोजक राजेंद्र कुमार पाध्ये ने बताया कि पंचायती और नगरीय निकाय से रिलेटेड अगले पद में फिर से जाना चाहते है, तो पार्टी ने जितना टॉर्गेट तय किया हैं उस टॉर्गेट को पद के अनुसार प्राप्त करना होगा। टॉर्गेट को पूर्ण करके पार्टी की दृष्टि में उसे पद के लायक अपने आपको प्रजेंट करना होगा। तभी पार्टी ऐसे इंट्रेस्टेड कार्यकर्ताओं को आगे फिर से चुनाव में मौका देने के बारे में विचार, विमर्श और मंथन करेगी।
लीडर्स ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेंबर बनाने से BJP के साथ-साथ स्वयं का भी आधार तगड़ा होगा। दुर्ग जिला सदस्यता टोली की सदस्य डॉ.मानसी गुलाटी ने आभार व्यक्त किया।
-यह रहे मौजूद
इस अहम बैठक में दिनेश देवांगन, मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, डॉ.सुनील साहू, फत्ते वर्मा, खेमलाल साहू, लोकमनी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, द्वारिका साहू, गोविंद देवांगन, विजय डरसेना, अनिल यादव, बृजेंद्र दानी, पारखत साहू, फलेन्द्र सिंह राजपूत, शुभम ताम्रकार, संजय चंद्राकर, देवकुमार सिन्हा, पार्षद मनीष साहू, चमेली साहू, शिवेन्द्र परिहार, नरेन्द्र बंजारे, कुमारी साहू, चन्द्रशेखर चंद्राकर, अजीत वैद्य, कुलेश्वर साहू, कविता तांडी, काशीराम कोसरे, सुरेंद्र बजाज, देवनारायण तांडी, गुड्डू यादव, कमल देवांगन सहित पार्षद, जनपद और जिला पंचायत के मेंबर्स मौजूद रहे।