- दुर्गापुर स्टील प्लांट के मेन गेट को जाम करने की वजह से जनरल शिफ्ट पहुंचने वाले कार्मिक फंस गए हैं।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। बोनस और 39 माह के बकाया एरियर को कर सातों यूनियन ने एक साथ गेट को जाम कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: श्रम मंत्रालय हरकत में, बाहरी NJCS नेताओं पर लटकी तलवार, TA-DA खतरे में
शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही मेन गेट का घेराव कर दिया गया। गेट को पूरी तरह से बंद करके सड़क पर ही प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं।
सेल प्रबंधन (SAIL Management) विरोधी नारेबाजी की जा रही है। सेल प्रबंधन होश में आओ, बोनस देना होगा, पिछली बार से अधिक बोनस देना होगा आदि नारे लगाए जा रहे हैं।
दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के मेन गेट को जाम करने की वजह से जनरल शिफ्ट पहुंचने वाले कार्मिक फंस गए हैं। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जाम की वजह से कर्मचारी और अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों से निकलकर किसी तरह रास्ता खोलने की मांग कर रहे हैं, ताकि वे अंदर जा सकें।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: साहब…खारिज कर दीजिए बोनस का फॉर्मूला, नहीं चाहिए इससे रकम
यूनियन नेताओं (Union Leaders) ने प्रबंधन को चेतावनी दिया है कि अगर सम्मानजनक फैसला नहीं होता है तो इससे आक्रामक रूख अपनाया जाएगा। सीटू, इंटक, एचएमएस, तृणमूल कांग्रेस समेत 7 यूनियन के नेता नारेबाजी कर रहे हैं। संयुक्त आंदोलन के तहत प्लांट में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सभी मजदूर गेट पर खड़े हैं।
गेट के पीछे वरिष्ठ अधिकारी और गेट के पास सीआइएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। गेट पर ही प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं। भारी हंगामा को देखते हुए जिला पुलिस की भी मदद ली जा रही है ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रदर्शन के दौरान जमीन पर श्रमिक नेता बैठ गए हैं।
इनमें सीटू से ललित मिश्र, दीपक घोष, विश्वरूप बनर्जी, सुमंतो चटर्जी, इंटक से रजत दीक्षित, आइएनटीटीयूसी से एस. घोष, तापोस सार, एचएमएस से सुकांतो रक्षित के अलावा अन्य यूनियनों मानस चटर्जी, अरुप राय, शंभु प्रमाणिक, एस. मंडल आदि शामिल हैं।