Suchnaji

SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के

SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के
  • गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट-आरएमएचपी के ऑपरेटिव काली कांत मिश्र अपने साथी धर्मेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी जा रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। ड्यूटी जा रहे दो कर्मचारियों पर हमला बोल दिया गया। जमकर पिटाई कर दी गई है। लूत-घूंसों से इतना मारा गया कि कर्मचारी बेहोशी की हालत में आ गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के नाम प्रोडक्शन का एक और रिकॉर्ड, क्रूड स्टील, रेल पटरी और इसकी लंबी छलांग

AD DESCRIPTION

सूचना पर साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले गए। बदमाशों की इस हरकत को लेकर बर्नपुर के कर्मचारियों में खासा नाराजगी है। SAIL ISP के कर्मचारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि हर साल दुर्गा पूजा के पहले इस तरह की मारपीट की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के GM डॉ. सोनटेके ने 24 देशों के सामने सेफ्टी पर रखी बड़ी बात, जानिए शोध पत्र में क्या है खास

अवांछनीय तत्व चंदा के लिए इस तरह से दबाव बनाने की रणनीति अपनाते हैं। दहशत फैलाया जाता है ताकि लोग चंदा आसानी से दे दें। पिछली साल भी विवेकानंद के घर पर इसी तरह का हंगामा किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association ने शुरू की एक और नई परंपरा, ED-CGM, GM के हाथों निस्वार्थ सेवा करने वाले सम्मानित

गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट-आरएमएचपी (Raw Material Handling Plant-RMHP) के ऑपरेटिव काली कांत मिश्र अपने साथी धर्मेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी जा रहे थे। नाइट शिफ्ट के लिए निकले थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: BJP ने नहीं दिया टिकट, बस्तर से सरगुजा तक छलके आंसू, फफक-फफक कर रो पड़े नेताजी…

न्यू टाउन (New Town) के ब्लैक डायमंड क्लब (Black Diamond Club) के पास पहुंचे ही थे कि वहां सड़क एक कुत्ता आ गया। बचाकर निकलने की कोशिश की। वहां बैठे करीब आधा दर्जन अवांछनीय तत्वों ने रोक लिया। वह शराब पी रहे थे। कहासुनी करते हुए हमला बोल दिया। जमकर पिटाई कर दी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट वायरल, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव और मंत्री का कटा टिकट…!

मारपीट की वारदात के बाद से आक्रोशित कर्मचारी सीजीएम के पास पहुंच रहे हैं। लोकल गार्जियन (local guardian) की हैसियत से उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। विभाग के जरिए पुलिस कार्रवाई की मांग की होगी।

ये खबर भी पढ़ें : बड़ी खबर: SAIL Bonus को लेकर Durgapur Steel Plannt के कर्मचारियों ने गेट किया जाम, ड्यूटी जाने वाले फंसे बाहर, हंगामा जारी

बताया जा रहा है कि रात में प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद कर्मचारी हीरापुर थाना में एफआइआर (FIR) लिखवाने गए, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। एफआइआर तक नहीं लिखी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सीएमओ की CGM रश्मि सिंह बनीं MOIL Limited की Director Commercial