Suchnaji

Big News: ईपीएस 95 पेंशन बढ़वाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का साथ, आमरण अनशन रुका, पढ़िए रिपोर्ट

Big News: ईपीएस 95 पेंशन बढ़वाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का साथ, आमरण अनशन रुका, पढ़िए रिपोर्ट
  • भूपेंद्र यादव को ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और वीरेन्द्र सिंह राजावत-राष्ट्रीय महासचिव ने चर्चा के बाद ज्ञापन सौंपा।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) की बढ़ोत्तरी के लिए देशभर में आंदोलन चल रहा है। एक हजार रुपए पेंशन पाने वाले साढ़े 7 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार की उपेक्षाओं से तंग हो चुके पेंशनर्स ने दिल्ली में डेरा डाला। धरना-प्रदर्शन किया। 13 तारीख से आमरण अनशन शुरू हुआ, लेकिन इसे बीच में ही रोक दिया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: CISF के पहरे में RFID के लिए कार्मिकों की खींच रहे फोटो, BWU ने निकाली भड़ास

आंदोलनकारियों के समर्थन में ड्रीम गर्ल (Dream Girl) एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सामने आईं। उन्होंने-पीएम मोदी तक बात की। केंद्र सरकार हरकत में आई और श्रम मंत्रालय के आश्वासन पर आमरण अनशन को बीच में ही रोक दिया गया। प्रदर्शनकारी 31 दिसंबर तक इंतजार करेंगे। इसके बाद आगे का रुख तय करने की बात बोल चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Stock Market: Steel Authority of India Ltd संग कई शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 2021 के बाद अब सेल का शेयर चमका

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के मुताबिक केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय भेजने की बात स्वीकार कर चुके हैं। प्रस्ताव जाते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पास करेंगी। इसके बाद पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension News: पेंशन गणना का फॉर्मूला लाया EPFO, पढ़िए सर्कुलर में क्या है

आंदोलन को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में हेमा मालिनी की बड़ी भूमिका है। मथुरा से सांसद हैं। पेंशन आंदोलन के नेता भी मथुरा से आते हैं। इसलिए पेंशनर्स की बात को हेमा मालिनी खारिज नहीं कर सकीं और पीएम मोदी तक पहुंच चुकी हैं। इसी तरह दक्षिण भारत से आने वाले एनके प्रेम चंदन भी लोकसभा में अक्सर सवाल उठाते रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP Accident: मजदूर की मौत पर बवाल, जूनियर आफिसर-BMS नेता में हाथापाई, पहुंची पुलिस

ईपीएस 95 आंदोलन के लिए जानिए कब क्या हुआ

-4 मार्च 2020 को हेमा मालिनी पीएम के पास पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे प्रतिनिधियों को लेकर गई थीं।

-हेमा मालिनी 5 अगस्त 2021 को फिर पीएम मोदी के पास पहुंचीं।

-13 दिसंबर को दिल्ली में आमरण अनशन शुरू हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :  Job News: 198 पदों के लिए प्लेसमेंट, 14 दिसंबर को यहां आइए

-आमरण अनशन शुरू हुआ तो वह पीएम से मिलीं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

-पीएम ने कहा-निर्मला सीतारमण को भी बताएं। हेमा मालिनी से निर्मला सीतारमण ने कहा-श्रम मंत्रालय पेंशन बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजेगा तो हम स्वीकार कर लेंगे।

-हेमा मालिनी ने श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से बात की। वह तैयार हो गए और कहा-प्रस्ताव वित्त मंत्रालय भेजेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai: PM मोदी और 50 हजार छत्तीसगढ़ियों के सामने CM-मंत्री लेंगे शपथ

-भूपेंद्र यादव से कमांडर अशोक राउत राष्ट्रीय अध्यक्ष, ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति और वीरेन्द्र सिंह राजावत-राष्ट्रीय महासचिव ने चर्चा के बाद ज्ञापन सौंपा।

-मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद आमरण अनशन को रोकने का फैसला लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  रिसाली चौपाटी खाली कराने पहुंचा BSP, कब्जेदारों-पार्षदों का बवाल,चाइना मार्केट से हटेंगी दुकानें

EPS 95 पेंशन बढ़वाने के लिए अब आगे क्या

पेंशनर्स का कहना है कि हेमा मालिनी की दखल से आंदोलन को काफी बल मिला है। संभावनाओं  द्वार खुले हैं। 31 दिसंबर तक इंतजार करेंगे। इसके बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी। बता दें कि हेमा मालिनी ने पूर्व में एक ट्वीट कर पेंशनर्स और पीएम की मुलाकात की फोटो शेयर किया था।

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO की ताजा खबर: 3 माह में 763687 महिलाएं ईपीएफओ में Enrolled, पेंशनर्स के लिए ये भी खास

साथ में लिखा था कि मथुरा के बूढ़े, गरीब पेंशनभोगियों ने अपनी शिकायतें बताने के लिए मोदी जी से मिलने के लिए मुझसे संपर्क किया। पेंशन फंड विवादों में फंस गए थे और केवल उन्होंने ही उन्हें इसे जारी करने में मदद की। दिल्ली में मोदी जी ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने इस पर गौर करने का वादा किया और मेरे प्रयासों की सराहना भी की।

 ये खबर भी पढ़ें :  Job News: RBI में 1000 रुपए प्रति घंटे की नौकरी, 18 पोस्ट पर नियुक्ति, 22 दिसंबर तक भेजिए आवेदन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117