- कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने मोदी सरकार को 4 माह का वक्त दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भोपाल। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स एक बार फिर जुटे। EPS 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) की भोपाल में मीटिंग हुई। सेवानिवृत कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति (Retired Employees Provident Fund Welfare Committee) की मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भीमराव डोंगरे ने की।
विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीएन पांडे (National Vice President PN Pandey) उपस्थित थे। मीटिंग का आयोजन मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई ने किया था। मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट एवं अन्य मांगों के लिए केंद्र सरकार को चार माह का वक्त दिया जाए। यदि मांगे पूरी नहीं होती तो दिसंबर में नई दिल्ली में आंदोलन किया जाए। कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफ के पेंशन भोगियों को प्रतिमाह 3000 पेंशन एवं उस पर महंगाई भत्ता दिया जाना है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगियों ने की BJP के पिछड़ने की समीक्षा, उड़े होश
पेंशनभोगियों (Pensioners) को मेडिकल सुविधा (Medical Benefit) भी दिया जाना है। हायर पेंशन (Higher Pension) के आवेदनों के लिए समय सीमा का अनुरोध भी केंद्र से करने की वकालत की गई है। वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए ईपीएफ पेंशन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात भी सामने आई है, ताकि उन्हें समूचित जानकारी मिल सके।
मीटिंग को हेमंत कपूर, अजय श्रीवास्तव, अनिल बाजपेई, एके निगम, पीके परिहार, श्याम सुंदर शर्मा, संजना रिछारिया, महेश चंद्र उपाध्याय, महेश मालवीय, जेपी गौड़, पुंड लिक पांडे ने संबोधित किया। भीमराव डोंगरे ने संगठन के प्रयासों की जानकारी सभा में रखी। चंद्रशेखर परसाई ने संगठन द्वारा भविष्य में किए जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। सत्र में आभार प्रदर्शन गजेंद्र कोठारी ने व्यक्त किया।