बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, एससी-एसटी वेंडर्स के साथ बना ताना-बाना

  • बीएसएल तथा बोकारो एस सी /एस टी वेंडर्स के बीच बैठक का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन (Projects & Additional Charge Material Management)) सीआर महापात्रा की अध्यक्षता में बोकारो एससी/एसटी वेंडर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड, जानिए नाम

बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जेवी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) ए बंकिरा, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) धनंजय कुमार, उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आईएच अंसारी, झारखण्ड सरकार, जिला उद्योग केंद्र धनबाद के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, झारखण्ड सरकार के एससी/एसटी अनुभाग की वरीय प्रबंधक किरण तिरु के साथ लगभग 20 से अधिक एससी/एसटी वेंडर्स शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का पहला प्रमुख उत्पादन बना मील का पत्थर

महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) धनंजय कुमार ने बैठक में सभी का स्वागत किया एवं उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आईएच अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट एस सी /एस टी वेंडर्स के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका निहारते रहे भिलाई स्टील प्लांट, देखी दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी

बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग (Department of Business Excellence) की वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रबर्ती के द्वारा आई एसओ-8000 के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में चर्चा के दौरान एससी/एसटी वेंडर्स ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक भी रहे शामिल, पढ़िए एससी-एसटी आरक्षण, क्रीमीलेयर पर रिपोर्ट

बीएसएल (BSL) की ओर से एससी/एसटी वेंडर्स (SC/ST Vendors) की समस्याओं के निदान के बारे में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एससी/एसटी वेंडर्स के द्वारा आपूर्ति किए गए सामग्रियों तथा सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्वय द्वारा सभी पहलुओं के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई न्यूज: नल खोलते आता है इतना खौलता पानी कि पक जाए चावल