Suchnaji

BSP SC-ST एसोसिएशन से बड़ी खबर, EO एग्जाम में समाज से अधिक जूनियर आफिसर बनाने की उठी आवाज

BSP SC-ST एसोसिएशन से बड़ी खबर, EO एग्जाम में समाज से अधिक जूनियर आफिसर बनाने की उठी आवाज
  • बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर हुई खास चर्चा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) के अध्यक्ष एवं सेल एससी-एसटी फेडरेशन (SAIL SC-ST Federation) के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) के साथ एक अहम बैठक हुई। आइआर विभाग (IR Department) के सीनियर मैनेजर रोहित हरित के साथ त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।

ये खबर भी पढ़ें : बर्खास्त BSP के श्रमिक नेता ने डायरेक्टर इंचार्ज से की अपील, CGM, GM और सांसद पर भड़ास

AD DESCRIPTION

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों जैसे भिलाई टाउनशिप (Bhilai Toenship) में भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर (Bharat Ratna Dr. Ambedkar) की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पडी जमीन में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निर्माणकार्य अतिशीघ्र शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी पहुंचा कब्जा तोड़ने, पार्षद और कब्जेदारों ने की गुंडई, अफसरों से धक्का-मुक्की, देखिए फोटो

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्यरत अधिकारियों की जून-2024 में होने वाली पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में पदोन्नति दी जाए। सेक्टर-6, भिलाई स्थित सतनाम भवन के बाजू में भव्य जैतखाम निर्माण हेतु तत्कालीन कार्यपालक निदेशक कार्मिक के कर कमलों से भूमि पूजन हो चुका है। परंतु अभी तक इसक निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं की गई है। जैतखाम के निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Club Election 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी 23 जून को डालेंगे वोट

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के कर कमलों से शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम का नामकरण किया गया है। स्टेडियम परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह जी का भव्य आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) द्वारा सुदूर अंचल के आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित ज्ञानोदय छात्रावास की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Update: Result के बाद Chhattisgarh में बदलेगा कैबिनेट मंत्रियों का चेहरा, दो पोस्ट खाली

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभागवार सूची एसोसिएशन को उपलब्ध कराई जाए। हमारे एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में बेहतर संवाद स्थापित करने हेतु सिम प्रदान करने संबंधी मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखे।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: इस सरकारी स्कूल में निकली वैकेंसी, डेढ लाख तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

जूनियर आफिसर में बढ़े प्रतिनिधित्व, हादसे की आशंका जाहिर

बैठक में महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जेओ-2024 की पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को पर्याप्त संख्या में पदोन्नति प्रदान करने की मांग रखी। उन्होनें प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि डयूटी आते-जाते समय बोरिया गेट एवं मेन गेट में भारी वाहनों की अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था रहती है, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बोरिया गेट में न सिर्फ सड़क के किनारे बल्कि सडक के उपर भी फलवाले ठेला लगाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: CITU ने लगाई IG से गुहार, 3 मौत के बाद जागी पुलिस, ट्रक वालों की इस नंबर 9479192020 पर भेजिए फोटो-वीडियो

जानिए बैठक में कौन-कौन था मौजूद

बैठक में एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, जोनल सचिव संतज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, यशवंत नेताम कार्यकारिणी सदस्य एमएल राय, धरमपाल राम, जितेन्द्र कुमार भारती, मुक्तावन दास कुर्रे उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : सेल भिलाई स्टील प्लांट के प्रॉफिट को 2000 करोड़ बढ़ाने का बड़ा रोडमैप, प्रबंधन ने कस ली कमर