- RSP के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। General Secretary प्रशांत कुमार बेहेरा का धन्यवाद ज्ञापित।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। Rourkela Steel Plant (RSP) में स्पीड वॉयलेशन केस के तहत 78 कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई को अब वापस लिया जाएगा। यह अहम निर्णय आज आयोजित सेंट्रल सेफ्टी कमेटी (CSC) की बैठक में लिया गया।
इस मुद्दे को राउरकेला श्रमिक संघ के General Secretary प्रशांत कुमार बेहरा ने लगातार उठाया था। उन्होंने गत अप्रैल माह में सेंट्रल सेफ्टी मीटिंग में इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे रद्द करने की माँग की थी और उसके बाद भी उच्च अधिकारियों से कई दौर की चर्चा की।
आज की बैठक में इस विषय पर पुनः विचार-विमर्श हुआ और अंततः CSC के चेयरमैन एवं ED (वर्क्स) ने सभी सदस्यों की सहमति से घोषणा की कि स्पीड वॉयलेशन केस में दी गई कार्रवाई वापस ली जाएगी।
इस निर्णय के बाद RSP के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। श्रमिक संघ के कई साथियों और इस्पात कर्मचारियों ने General Secretary प्रशांत कुमार बेहरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी निरंतर पहल और संघर्ष का परिणाम है।
दूसरी ओर विश्वकर्मा पूजा के अवसर राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर-इन-चार्ज आलोक वर्मा, ईडी (एचआर) तरुण मिश्रा, ईडी (वर्क) बिश्वरंजन पालाई, ईडी (एमएम) अनिल वर्मा, अन्य अधिकारियों और INTUC ओडिशा के महासचिव प्रशांत कुमार बेहरा के साथ कार्यकर्ताओं ने राउरकेला स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा का दौरा किया।
कारखाने की लगातार सफलता और प्रगति के लिए दिव्य शिल्पी का आशीर्वाद लिया गया। हमेशा उपकरणों की सुरक्षा और सभी का कल्याण हो।