राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: भावी डायरेक्टर इंचार्ज संग ये खास इवेंट

Big news from Rourkela Steel Plant: This special event with the future director in-charge
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में अनुबंधों के प्रसंस्करण और निष्पादन पर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
  • सत्र में एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर भी शामिल था, जिससे प्रतिभागियों को अपने प्रश्नों को स्पष्ट करने और वास्तविक समय की चुनौतियों पर चर्चा करने में मदद मिली।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सतर्कता विभाग द्वारा गोपबंधु सभागार में अनुबंधों के प्रसंस्करण और निष्पादन पर एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य) आलोक वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उनके साथ मंचासीन गणमान्यों में, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) बिस्वा रंजन पलई, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सुब्रत प्रहराज थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और उपर्युक्त क्षेत्रों से जुड़े संबंधित मांगकर्ता और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

अपने उद्घाटन भाषण में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य) ने सावधानीपूर्वक योजना, सटीक दस्तावेजीकरण और प्रक्रियात्मक मानदंडों के पालन के विवेचनात्मक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जवाबदेही और व्यावसायिकता की संस्कृति को बढ़ावा देने में इस तरह की पहल की भूमिका पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

एसीवीओ ने सतर्कता समीक्षा के दौरान देखी गई आवर्ती कमियों पर विस्तार से बताया और ऐसे मुद्दों को कम करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और निवारक उपायों के बारे में जानकारी दी। सत्र में एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर भी शामिल था, जिससे प्रतिभागियों को अपने प्रश्नों को स्पष्ट करने और वास्तविक समय की चुनौतियों पर चर्चा करने में मदद मिली।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

प्रारंभ में, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) संदीप बंसल ने खरीद अनुरोध (पीआर) की प्रक्रिया, मांगपत्रों की जाँच और अनुबंधों के निष्पादन में कमियों और खामियों से संबंधित एक प्रस्तुति दी और प्रबंधक (सतर्कता) हरीश अग्रवाल ने समारोह का समन्वय किया।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा