इस्पात मंत्रालय से बड़ी खबर: हटा दी गई 25380 फाइलें, संसद में 100% जवाब

Big news from Steel Ministry: 25380 files removed, 100% reply in Parliament
संसद सदस्यों के 100 प्रतिशत संदर्भों का जवाब दिया गया। लोक शिकायतों का निपटारा या उपयुक्त प्रक्रिया के तहत बंद किया।
  • इस्पात मंत्रालय ने लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 4.0 पूरा किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel)  ने अपनी सार्वजनिक उपक्रम इकाइयों (सीपीएसई) के साथ मिलकर लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 4.0 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Pensioners Association ने PM Modi से की सीधी डिमांड, ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO की खुली पोल

एससीडीपीएम (SCDPM) का उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों में लंबित संदर्भों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनका निपटारा करना है, जिसमें संसद सदस्य (एमपी) संदर्भ, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) संदर्भ, वीआईपी और कैबिनेट संदर्भ, राज्य सरकार संदर्भ, और सीपीजीआरएएम (CPGRAM) मामले और अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार को यकीन नहीं ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के परिवार घोर गरीबी में जी रहे, अब ये जवाबी कार्रवाई

एससीडीपीएम 4.0 (SCDPM 4.0) के तहत इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel)  का प्रदर्शन महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाता है, जिसमें संसद सदस्यों के 100 प्रतिशत संदर्भों का जवाब दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज

और सभी लक्षित लोक शिकायतों का निपटारा कर दिया गया या उपयुक्त प्रक्रिया के तहत इन्हें बंद कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, 25380 फाइलों को हटा दिया गया है। देश भर में इस्पात मंत्रालय और उसकी सीपीएसई द्वारा 400 स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज