- कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन मीटर रीडिंग स्वयं से फीड करने से वास्तविक बिल आएगा।
- फ्लैट दर जो पूर्व से लागू है वह चलता रहेगा,जिसमें प्रति यूनिट 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएकेएस प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत अनुरक्षण अनुभाग के महाप्रबंधक राजुल हरिकर्णी के साथ बैठक कर नगर तथा कर्मचारियों से जुड़े विद्युत आपूर्ति के मुद्दे पर बैठक किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा है।
ये खबर भी पढ़ें: देशभर के ईपीएस 95 पेंशनर्स 4-5 अगस्त को जंतर मंतर पर दहाड़ेंगे, मोदी सरकार पर ये आरोप
राजुल हरिकर्णी ने बताया कि नगर मे विद्युत व्यवस्था सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अनुभाग लगातार काम कर रहा है। कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक विद्युत के साथ बैठक में अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप, कार्यकारिणी सदस्य किशोर सोरेन, वरिष्ठ सदस्य गिरधारी महतो, उपेन्द्र, सुनील के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
बोकारो टाउनशिप में हो रहा ये काम
1) सेक्टर 9 में तीन नए सबस्टेशन लगेंगे। सेक्टर 9 में बिजली आपूर्ति की जो भी समस्या है वह नए ट्रांसफर लगने से अगस्त माह तक सुचारू हो जाएगा।
2) सेक्टर 9 के स्ट्रीट 13 में जो तार टूटकर गिरने की समस्या है, उसके लिए एक दो दिन के अंदर वायर सफर लगाया जाएगा।
3) सेक्टर 9 के तीन नंबर गेट से बसंती मोड तक कुल 70 की संख्या में सोलर युक्त पोल सहित स्ट्रीट लाईट लगेंगे,उसके लिए विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
4) बिजली मीटर खराब होने पर एक सप्ताह के अंदर नया बिजली मिटर लगा दिया जाएगा।
5) कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन मीटर रीडिंग स्वयं से फीड करने से वास्तविक बिल आएगा। अन्यथा फ्लैट दर जो पूर्व से लागू है वह चलता रहेगा,जिसमें प्रति यूनिट 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी के कारण जो नियत दर थी उसमें कुछ बढ़ोतरी भी होना तय है। इसलिए सभी कर्मचारी अपना-अपना खराब मीटर बदलवा लें। यदि मीटर रीडींग में कोई समस्या हो तो शिकायत करें।
06) सेक्टर 09 हटिया रोड में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने में कुछ तकनीकी कठिनाई है, जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
07) सेक्टर 02B में एक ब्लॉक का सर्विस केबल में कुछ समस्या थी, जिसकी जानकारी मिली,उसे भी यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।
08) सभी आवासों के अर्थिंग पीट को भी जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।
09) कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 06542286111, 06542286222 को सूचित करना है। हेल्पलाइन से भी कोई कठिनाई हो तो विभाग को सूचित करें।
10) आने वाले दिनों में सभी सेक्टरो में और 60 की संख्या में नए ट्रांसफर लगेंगे। आने वाले दिनों में वो भी प्रक्रियाधीन है।
ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट
कम्युनिकेशन गैप से बढ़ती है परेशानी
हमारी यूनियन का शुरू से प्रयास रहा है कि प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच संवादहीनता खत्म हो। कर्मचारियो तथा नागरिकों को कई सकारात्मक खबर इसी संवादहीनता के कारण नहीं मिल पाती है। इसके कारण कर्मचारी परेशान रहते हैं। अतः बोकारो इस्पात संयंत्र के बाकि विभाग और उच्च अधिकारी स्वयं आगे आकर कर्मियों की परेशानी को हल करें तथा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों को नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करें।
हरिओम-अध्यक्ष, बीएकेएस बोकारो