Suchnaji

Big News : PCC प्रभारी ने ली छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की बनी रणनीति

Big News : PCC प्रभारी ने ली छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की बनी रणनीति

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) की दो अहम बैठकें सोमवार को आयोजित की गई। ये बैठक राजधानी रायपुर में हुई। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री सहित संगठन के दिग्गज शामिल रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।

Big News PCC in-charge took important meeting of Chhattisgarh Congress, strategy made for assembly, urban body and panchayat elections

ये खबर भी पढ़ें: ‘तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार मनाकर सीधे दुर्ग आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जानें पूरा शेड्यूल

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक राजधानी स्थित रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित उप चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में हुई। इसमें भाजपा के किले रायपुर दक्षिण को भेदने की रणनीति पर चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking : भिलाई DPS का मामला फिर उछला, ‘दो डॉक्टर्स की रिपोर्ट में बच्ची के निजी अंगों में चोट के निशान, फिर भी दबा रही पुलिस

दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव से लेकर अगले वर्ष होने वाले पंचायत के चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हुई। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सांगठनिक गतिविधियों के संबंध में उन्होंने जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी

इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC Chief) के अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) भूपेश बघेल, छत्तीगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री (Ex Dy CM) टी. एस. सिंहदेव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए.सम्पत कुमार, AICC की सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, AICC के संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़, छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया, पूर्व PCC चीफ मोहन मरकाम, विधायक (MLA) अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेष शुक्ल, धनेश पाटिला, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, रायपुर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पंकज शर्मा, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार, सुबोध हरितवाल, रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, कांग्रेस सेवादल प्रमुख अरुण ताम्रकार, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष राजकुमार अंचल, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष केशव चन्द्राकर, प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117