- आचार संहिता हटते ही संयुक्त यूनियन ने फिर से आंदोलन तेज करने का फैसला किया। शनिवार को संयुक्त यूनियन का प्रोटेस्ट।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL)-सेल के कर्मचारियों के बकाया एरियर, बोनस और आधे-अधूरे वेज रिवीजन को लेकर फिर से आंदोलन तेज होने जा रहा। आचार संहिता की वजह से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने आंदोलन की रफ्तार को रोक दिया था।
एक बार फिर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक इंटक यूनियन कार्यालय में हुई। संयुक्त यूनियन ने यह निर्णय लिया कि शनिवार 16 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : BSP Accident: मजदूर की मौत पर बवाल, जूनियर आफिसर-BMS नेता में हाथापाई, पहुंची पुलिस
भिलाई के संयुक्त यूनियन की बैठक इंटक कार्यालय में गुरुवार दिन में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 39 महीने के एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस सहित वेज रिवीजन के मुद्दे, बोनस राशि में बढ़ोतरी, ग्रेच्युटी सीलिंग समाप्त करने, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन करने आदि मुद्दों को लेकर शनिवार 16 दिसंबर को मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियो की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि सेल प्रबंधन जिस तरह से मनमानी एवं तानाशाही रवैया अपना रहा है, उसे देखते हुए कर्मचारियों को अपने अधिकारियों के लिए सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
भिलाई में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगा हुआ था, जिसके कारण यूनियन धरना एवं प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। अब संयुक्त यूनियन प्रबंधन के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी, जिसकी शुरुआत मुर्गा चौक पर प्रदर्शन से की जाएगी।