Suchnaji

EPS 95 पेंशनर्स की हो रही मौत और स्वर्गीय अरुण जेटली के बयान पर बड़ी बात 

EPS 95 पेंशनर्स की हो रही मौत और स्वर्गीय अरुण जेटली के बयान पर बड़ी बात 

स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सहित वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों ने सत्ता में आने से पहले समर्थन में बात की थी। 

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन को लेकर राहत नहीं मिल रही है। पेंशनर्स लगातार हक की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मुराद पूरी नहीं हो रही है।
पेंशनर्स Krishnamoorthy Muthukrishnan ने मन की बात बड़े ही ढंग से सोशल मीडिया पर साझा किया है। सबसे पहले सभी सदस्यों को नमस्कार किया! लिखा-हमारी स्थिति सबको पता है…! पिछले दस वर्षों में हजारों पेंशनभोगी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनकी मांग अभी भी वही है।
शायद अगर अनुरोध दिया गया होता, तो वे कुछ और वर्षों तक चिकित्सा देखभाल के साथ जीवित होते, जिसकी उन्हें जरूरत थी। वर्तमान केंद्र सरकार से हमारे निवेदन अच्छे हैं। क्या आप जानते हैं? स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सहित वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों ने सत्ता में आने से पहले समर्थन में बात की।
अब भी कई राजनीतिक दलों के नेता हमारी मांगों का समर्थन करते हैं और समर्थन दिखाते हैं। हमारी टीम तो बड़ी है, लेकिन हम जो बूढ़े है वो बड़ा विरोध नहीं कर सकते।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद भी सभी को उचित राहत नहीं मिली। अब तो मौका है। हां…आप बिल्कुल उन लोगों को जानते हैं, जिन्होंने आने वाले संसदीय चुनाव में किसी भी तरह की मजबूरी को ठुकराया और दस साल से ज्यादा हमारे साथ धोखा दिया।
Krishnamoorthy Muthukrishnan ने लिखा-आशा करता हूं आप ईमानदारी से मतदान कर हमारे न्याय को भारत की संसद को अवगत कराएंगे।