Suchnaji

Big News : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कटा टिकट, जानें बस्तर से पार्टी ने किसे बनाया प्रत्याशी

Big News : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कटा टिकट, जानें बस्तर से पार्टी ने किसे बनाया प्रत्याशी

– बस्तर सीट पर नए उम्मीदवार को उतार कर कांग्रेेस ने सभी को चौंकाया 
– अब भी इन सीट पर प्रत्याशी तय होने की हो रही है प्रतीक्षा  

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, रायपुर।
देश भर में लोकसभा चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्रमुख राजनैतिक दलों सहित क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा जीत के लिए रणनीतिक फैसले लिए जा रहे है। कांग्रेस द्वारा 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए प्रत्याशी तय कर दिए गए है।
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट से पूर्व मंत्री और सुकमा जिले की कोंटा सीट से विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काट दिया गया है। हम आपको बता दें कि 2019 में प्रचंड मोदी लहर के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार को बस्तर की जनता ने पराजित किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से नौ सीट पर BJP को जीत मिली थी। दो सीट में बस्तर से दीपक बैज और कोरबा से ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल किए थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CWC) ने प्रदेश के छह सीट पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है। इसमें दुर्ग से राजेन्द्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ.शिव कुमार डहरिया को मैदान में उतार दिया गया है। जबकि बस्तर सीट पर वर्तमान सांसद और PCC चीफ दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION