पिछले सप्ताह बीएसपी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की एक मीटिंग हुई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कब्जे की सियासत को लेकर राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि गलत कार्य करने वालों का साथ नहीं दिया जाएगा। शासन-प्रशासन ने बीएसपी को पूरा सहयोग दिया है, जिसके बल पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इसी बीच एक ऐसी बात सामने आ गई है, जिसको लेकर हर कोई हैरान है। बीएसपी के एक सीजीएम लोगों को फोन करके बोल रहे हैं कि फिलहाल, आप लोग खामोश हो जाइए…। अतिक्रमण को लेकर किसी तरह का कोई बयान या संवाद मीडिया से मत कीजिए।
आखिर सीजीएम साहब को यह सब क्यों बोलना पड़ रहा…। इसकी पड़ताल की गई तो राज खुला कि पिछले सप्ताह बीएसपी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की एक मीटिंग हुई है। प्रशासन की तरफ से बीएसपी को पूरा सहयोग करने और आगे भी जारी रखने की बात बोली गई है। साथ ही बीएसपी से कहा गया है कि वह अतिक्रमण के खिलाफ जो कार्रवाई होती है उसको प्रसारित न कराएं। छवि खराब होने की वजह से ऐसा कहा गया है।
मीटिंग में की गई अपील का संदेश एक सीजीएम खुद चुनिंदा लोगों तक पहुंचाने के लिए फोन घनघना दिए। मुहब्बत से समझा दिया कि सबको मिलकर काम करना है, इसलिए आप लोग जुबान बंद रखिएगा। इस पूरे घटनाक्रमण पर बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने Suchnaji.com को बताया कि मुझे किसी ने अब तक फोन नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य को छुपाया नहीं जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के सहयोग से कब्जेदारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बीएसपी ने अभियान चलाया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का लगातार सहयोग मिलता रहा है। सीएम साहब खुद पिछले दिनों भिलाई में कब्जेदारों के खिलाफ बयान दे चुके हैं।
अतिक्रमण के खिलाफ जो काम पूर्व में कभी नहीं हुआ, वह अब हो रहा है। इसलिए कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा होगा। वहीं, बीएसपी के एक महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान न रुका है और न रुकेगा। सरकार और प्रशासन से सहयोग लेकर अभियान जारी रहेगा। सरकारी संपत्ति की रक्षा होती रहेगी।