SAIL BSP SMS 3 हादसा, पोस्टमार्टम, नौकरी पर बड़ा अपडेट

  • बीएसपी प्रबंधन आश्रित को जॉब ऑफर लेटर देगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) हादसे पर बड़ा अपडेट आ गया है। मजदूर की मौत के बाद प्रबंधन ने बड़ी तैयारी कर ली है। पीड़ित परिवार के साथ प्रबंधन खुद को खड़ा कर रहा है। इसके लिए जॉब लेटर तैयार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप 3 (Steel Melting Shop) में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे क्रेन टक्कर की वजह से स्टॉपर टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में राजनांदगांव निवासी बसंत कुमार कुर्रे आ गए। मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर परिवार को दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BIG NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट में आ रही कोक आवेन बैटरी-7, L&T और जर्मन कंपनी से समझौता

राजनांदगांव से करीब 15 किलोमीटर दूर खैरागढ़ मार्ग पर स्थित पदुमतारा गांव से परिवार वाले निकल चुके हैं। प्रबंधन का कहना है कि करीब 2 बजे तक परिवार वाले कागजी प्रक्रिया को पूरी लेते हैं तो पोस्टमार्टम भी आज ही हो सकता है। पुलिस से बातचीत चल रही है। वहीं, मजदूर के 10 लाख रुपए के इंश्योरेंस पर भी सवाल उठाया जा रहा है। प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम के तहत इंश्योरेंस है। झारखंड की ठेका कंपनी ने 10 लाख का इंश्योरेंस कराया है। ऐसा प्रावधान है कि बीएसपी की सोसाइटी के जरिए इंश्योरेंस हो या ठेका कंपनी कराए। अगर, ठेका कंपनी इंश्योरेंस कराती है तो उसका डाक्यूमेंट प्रबंधन के पास जमा करती है। इसलिए मजदूर के इंश्योरेंस को लेकर कोई विवाद नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

मृतक के बसंत कुर्रे को 12 साल और 14 साल के बच्चे हैं। 37 साल मृतक की पत्नी को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा