भिलाई स्टील प्लांट में भयानक हादसा, मजदूर की तड़प कर मौत

एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। लंबे समय के बाद जानलेवा हादसा हुआ है। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 (Steel Melting Shop) में सुबह 10 बजे हादसा हुआ। ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) की मरच्यूरी में रखा जाएगा। फिलहाल, घटनास्थल पर ही लाश पड़ी है।

बताया जा रहा है कि एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा, जिससे स्टॉपर टूट गया है। स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

शरीर की हडिडयां तक टूट चुकी हैं। खबर मिलते ही घटनास्थल पर उच्चाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मजदूर ठेका कंपनी प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। सुबह ड्यूटी पर पहुंचा और हादसे का शिकार हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से तुम्हारी पेंशन क्योंअब इससे आगे क्या?

वहीं, मृतक के आश्रित को नौकरी देने की बात चल रही है। कार्यस्थल पर मौत हुई है। इसलिए आश्रित को नौकरी मिलनी लगभग तय है। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार