
- BAMS लागू होने के बाद से कर्मियों की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। HPL छुट्टी ले नहीं रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम ने परेशान करके रखा है। तनाव से जूझ रहे कर्मचारियों को आयेदिन नई मुसीबतों से सामना करना पड़ रहा है। 26 जनवरी का C/Off भरने पर Error का नोटिफिकेशन आ रहा है। सिस्टम सपोर्ट नहीं कर रहा है।
BAMS लागू होने के बाद से कर्मियों की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। HPL छुट्टी ले नहीं रहा है। राष्ट्रीय अवकाश 26 जनवरी का सी-ऑफ भरने पर एरर दिख रहा है। इसको लेकर कार्मिक काफी परेशान हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
पर्सनल विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। पर्सनल आफिसर की तरफ से कार्मिकों को आश्वासन दिया जा रहा है कि दो-तीन दिन में सारी व्यवस्था सुधार ली जाएगी। C/Off भरने की सेवा पूर्व की तरह बहाल हो जाएगी। तकनीकी खामियों को सुधारने के लिए टीम लगी हुई है।
बायोमेट्रिक फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Face Reading Attendance System) की खामियों को लेकर सीटू लगातार सवाल उठाता रहा है। सीटू का मानना है कि इस सिस्टम में समस्याओं की नौटंकी अभी भी जारी है। भिलाई स्टील प्लांट में समस्याओं की अंबार लगी हुई है। छुट्टी को लेकर कर्मचारी खासा परेशान हो रहे हैं।
बायोमेट्रिक (Biometric) को लेकर समस्या समाधान अब भी नहीं हो सका है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के नाम पूर्व में पत्र देकर सीटू ने कहा कि 5 अगस्त 2024 को आधे अधूरे बायोमेट्रिक फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Face Reading Attendance System) में बहुत सी परेशानियां विद्यमान है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है।