CG Election 2023 : CM भूपेश बघेल के ‘दुर्ग’ में सामूहिक नामांकन भरेंगें BJP कैंडिडेट्स, आएंगे नेशनल लीडर्स, देखें

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में 27 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी सामूहिक नामांकन रैली कर अपनाअपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगें। दुर्ग जिले में मौजूद विधासभा सीटों के  भाजपा प्रत्याशी एक साथ अपने राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में बड़ी रैली कर नामांकन फॉर्म भरेंगे और बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।
दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के संयोजन में सामूहिक नामांकन रैली होगी। जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश नुसार दुर्ग जिले के बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली होगी। आगामी शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को दोपहर करीब बारह बजे दुर्ग जिले की विधानसभाओं के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगें।

 

– लीडर्स रहेंगें मौजूद
इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। अंचल के भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने 
बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ.सरोज पांडेय मौजूद रहेंगी।

– देेखिए कौन-कौन दाखिल करेगा फॉर्म
इस दौरान विधानसभा क्रमांक
62 पाटन के बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल, विधानसभा क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के उम्मीदवार ललित चंद्राकर, विधानसभा क्रमांक 64 दुर्ग शहर के उम्मीदवार गजेन्द्र यादव, विधानसभा क्रमांक 67 अहिवारा के उम्मीदवार डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा सामूहिक रूप से नामांकन फॉर्म जमा किया जाएगा।
दुर्ग जिला भाजपा संगठन द्वारा इस दौरान दुर्ग शहर
, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और पाटन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में मौजूद रहने की अपील की जा रही है। पार्टी इस दिन शक्ति प्रदर्शन की जोरशोर से तैयारी कर रही है। कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ ही भाजपा जिला महामंत्री और जिला कंट्रोल रूम प्रभारी सुरेंद्र कौशिक के साथ ही जिला चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक राजेंद्र कुमार मोर्चा संभाल रहे है।

– आयोग से परमिशन का इंतेजार 
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग से परमिशन मिलने के बाद ही कार्यक्रम स्थल और रैली की रूपरेखा और शेड्यूल फाइनल कर जारी कर दिया जाएगा।