भिलाई वालों भलाई का बेहतरीन मौका, 6 अक्टूबर को स्टील क्लब आइए, कीजिए रक्तदान, बच्चों का मेडिकल चेकअप भी फ्री

  • कॉन्टेक्ट का चौदहवां रक्तदान शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अगर, आप भिलाई में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। त्योहार के मौके पर आप समाजसेवा का हक भी अदा कर सकते हैं। जरूरतमंदों के लिए खून की व्यवस्था करने में सहभागी भी बनने का मौका है। हर साल स्टील क्लब (Steel Club) में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) लगा है। इस रविवार आप भी आइए, और महादान में सहभागी बनिए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर

सामाजिक संस्था कॉन्टेक्ट और भारतीय रेड-क्रास सोसाइटी (Contact and Indian Red-Cross Society) मिलकर इस वर्ष 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को स्टील क्लब सेक्टर 8 में रक्तदान शिविर लगा रहे हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम होगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर

कॉन्टेक्ट ने सर्वप्रथम वर्ष 2010 में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया था। अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को स्टील क्लब, सेक्टर-8 में भारतीय रेड-क्रास सोसाइटी की सहायता से आयोजित इस शिविर में कुल 92 लोगों ने रक्त दान किया था। इस सफल आयोजन के पश्चात कॉन्टेक्ट ने प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को यह आयोजन जारी रखने का निर्णय लिया और वर्ष दर वर्ष रक्त-दाताओ की संख्या में इजाफा होता गया, एवं अब तक करीब 6000 लोगों को इस आयोजन के माध्यम से रक्त दान हेतु जागरूक किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

आज-कल बच्चों में दन्त से संबंधित बीमारियां बहुत बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखकर बच्चों का निःशुल्क दन्त जाँच एवं परामर्श का कार्यक्रम इस आयोजन में शामिल किया गया है। पिछले वर्षो की तरह ही इस बार भी रक्त-दाताओ के लिये स्वल्पाहार एवं उनके प्रोत्साहित करने के लिये उपहार की व्यवस्था की गई है। संस्था का दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर के नागरिकों से अनुरोध है कि इस मानवीय यज्ञ में आहुति दे कर मानवधर्म की सेवा करें।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

आयोजकों ने इस वर्ष रक्त-दान के साथ ही साथ रक्त-दाताओ एवं आगंतुकों का निःशुल्क रक्त जाँच एवं निःशुल्क दन्त जाँच एवं परामर्श की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL News: हॉट स्ट्रिप मिल में बेस्ट सितम्बर का बना नया रिकॉर्ड, इधर-2300 बच्चों को रोज मिल रहा दूध