- बोकारो इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव पर प्रबंधन, सरकार की भूमिका तथा बीएकेएस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 7 सितम्बर यानी रविवार को जनवृत 2 कलाकेंद्र में आयोजित होगी। इसके लिए यूनियन पदाधिकारी तथा सदस्य जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।
आम सभा के माध्यम से यूनियन पदाधिकारी तथा सदस्य आगे की रुपरेखा तय करने वाले हैं। उसके अलावा कई लंबित मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। यूनियन की आमसभा के लिए यूनियन अध्यक्ष हरिओम सहित सभी पदाधिकारी प्रत्येक विभाग में भ्रमण कर कर्मचारियों को आमसभा मे शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं तथा कर्मचारी भी शामिल होने के लिए उत्साह दिखा रहे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को अबकी बार 2% बढ़कर मिलेगा PRP, 1 लाख से ऊपर से पाएंगे GM
आम सभा में परिचर्चा के विषय
1. वेज रीविजन तथा एरियर पर सेल मैनेजमेंट, एनजेसीएस यूनियनों तथा सरकार की भूमिका तथा बीएकेएस की रणनीति।
2. एनजेसीएस में सुधार पर मंत्रालय और प्रबंधन की भूमिका तथा बीएकेएस की रणनीति।
3. एएसपीएलआईएस फॉर्मूले (बोनस) पर प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों की भूमिका तथा बीएकेएस की रणनीति।
4. इंसेंटिव फॉर्मूले में सुधार पर आगे की रणनीति।
5. बोकारो इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव पर प्रबंधन, सरकार की भूमिका तथा बीएकेएस की रणनीति।
6. बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत कार्मिकों की स्थानीय सुविधाओं पर प्रबंधन की भूमिका तथा यूनियन की रणनीति।
7. कर्मचारियों को टारगेट करने के विरुद्ध यूनियन की रणनीति।
अध्यक्ष बोले-हमारे लिए कर्मचारी ही गौरव
बीएकेएस की आम सभा में सभी कार्यरत बीएसएल कर्मचारी ही मुख्य अतिथि होते हैं। बीएकेएस कर्मचारियों से बाहर के विशिष्ट लोगों को मुख्य अतिथि/सम्मानित अतिथि के तौर पर नहीं बुलाती है। हमारे लिए हमारे कर्मचारी ही हमारे गौरव हैं।
-हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो













