बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन: महज 7 वोट से महामंत्री बने संदीप, आनंद रजक ने दी कड़ी टक्कर

  • काफी उलटफेर का अनुदान दिन से ही लगाया जा रहा था। वोटों की गिनती शुरू हुई तो इसका रुझान भी दिखा। लेकिन नतीजा ऐन वक्त पर बदला हुआ आया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा कर्मचारियों के चुनाव का रिजल्ट आ गया है। अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर संदीप कुमार महामंत्री के पद पर चुनाव लड़े और जैसे-तैसे ही जीत पाए। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) के महामंत्री पद पर रविवार को हुए चुनाव में 1000 डिप्लोमा होल्डर में से 881 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें संदीप कुमार को 444 और उनके प्रतिद्वंद्वी आनंद रजक को 437 वोट मिला। इस तरह महज 7 वोट से संदीप कुमार को जीत नसीब हो सकी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 परीक्षा में हुई है गड़बड़ी, ईडी को बताया खामियां, दोबारा कराएं परीक्षा

काफी उलटफेर का अनुदान दिन से ही लगाया जा रहा था। वोटों की गिनती शुरू हुई तो इसका रुझान भी दिखा। लेकिन नतीजा ऐन वक्त पर बदला हुआ आया। संदीप कुमार को जीत हासिल हुई। रिजल्ट आते ही संदीप कुमार के समर्थक खुशी से झूम उठे। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया। मिठाई खिलाई गई। बधाई संदेश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई टाउनशिप में बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से नहीं, 1 मार्च 2019 से दें, 80 करोड़ रुपए वापस करें, 19 को प्रदर्शन | प्रेम प्रकाश पांडेय ने खोला पोल*

बोकारो सहित सेल के सभी इकाइयों से बधाई संदेश का दौर जारी है। इसी के साथ बीडू के लिए भी यह बड़ा संदेश है। परिवर्तन की बात को कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संदीप कुमार के खिलाफ भी जमकर वोटिंग हुई। चंद वोटों के अंतर से आखिरकार जीत भी मिल गई। अब अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। माना जा रहा है कि महामंत्री का चुनाव हार चुके आनंद रजक इस पद पर दावेदारी कर सकते हैं। फिलहाल, इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: 4 माह से लापता है अधिकारियों-कर्मचारियों के सोडेक्सो का पैसा

डिप्लोमा होल्डर अपना नया महामंत्री चुनने के लिए सुबह 8 से शाम 6 बजे तक वोट डाले। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) के महासचिव एम. तिवारी के इस्तीफा देने के बाद रिक्त पद पर चुनाव हो रहा है। अध्यक्ष संदीप कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद महामंत्री पद पर प्रत्याशी थे।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी: धमकी और FIR की शिकायत से अब गवाह मुकरा, पढ़िए कौन-क्या बोला

स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के आनंद कुमार रजक और हॉट स्ट्रिप मिल के संदीप कुमार के बीच सीधा मुकाबला था। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया गया है। परिवर्तन, क्षेत्रवाद का मुद्दा भी छाया रहा। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लि कार्य अनुभव, पहचान, पैठ, प्रबंधन से समन्वय तक की दुहाई दी जा रही थी। बता दें बोकारा में 2014 से बीडू कामकाज कर रहा है। 2015 में रजिस्ट्रेशन हुआ था। सकुशल चुनाव कराने में एम तिवारी, पप्पू यादव, नरेंद्र कुमार दास, राजू कुमार, अरुण कुमार, अविनाश द्विवेदी की भूमिका खास रही।