बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ उतरा मैदान में, चार्टर ऑफ डिमांड और यूनियन चुनाव पर फोकस

  • बीएकेएस बोकारो ने बोकारो इस्पात प्रबंधन को यूनियन निबंधन का प्रमाण पत्र सौंपा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने कामकाज शुरू कर दिया है। पदाधिकारियों ने औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपना परिचय दिया तथा युनियन गठन का उद्देश्यों की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Big News: एफोर्डेबिलिटी क्लाज़ का अड़ंगा, इसलिए बकाया एरियर देने से भाग रहा प्रबंधन, पढ़िए तपन सेन का इंटरव्यू

महाप्रबंधक आईआर (IR) को बताया गया कि बोकारो (Bokaro) मे गुप्त मतदान प्रणाली के तहत यूनियन चुनाव कराने, कमेटी काउंसिल के तहत प्रबंधन में बंटवारा, वेज रीविजन (wage revision) में अनिमियतता, बोनस समझौता में अनियमितता, कर्मचारियों का अवैध निलंबन, ट्रांसफर, एरियर का भुगतान, उत्पादन के आधार पर बोनस भुगतान, औद्योगिक दुर्घटना में अधिकारियों पर कोई कारवाई नहीं करने जैसे मुद्दों को यूनियन गठन का आधार बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार जनसंपर्क विभाग का कायाकल्प, सीएम से मिला अधिकारी संघ

महाप्रबंधक से यूनियन अध्यक्ष हरिओम कुमार (Hariom Kumar) ने उच्च प्रबंधन के साथ सभी यूनियन प्रतिनिधियों (Union Representatives) से मुलाकात कराने का समय मांगा है, ताकि यूनियन अपना चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन (Charter of Demand Management) को सौंप सके।

ये खबर भी पढ़ें: CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव की कमान संभालने को पुलिस तैयार, वरिष्ठ पुलिस अफसरों को मिला मंत्र

वहीं, यूनियन ने अपने पत्र के साथ यूनियन (Union) की वर्किंग कमेटी (Working Committee) सदस्यों की सूची, यूनियन के संविधान की प्रति भी महाप्रबंधक को सौंपा है। वहीं, बीएसएल प्रबंधन के साथ अगली मीटिंग में यूनियन का चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने बनाया दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस टैप होल का कूलिंग प्लेट, 6 महीने का बचाया समय

चुनाव कराने पर फोकस

हम औद्योगिक विवाद अधिनियम (Industrial Disputes Act) का सभी प्रावधानों को बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel plant) में अक्षरशः पालन कराने के लिए वचनबद्ध हैं। बोकारो इस्पात संयंत्र में रिकॉगनाईज्ड यूनियन का सेक्रेट बैलेट प्रणाली के तहत चुनाव कराने हेतु हमारी यूनियन प्रयासरत है।
हरिओम कुमार, अध्यक्ष

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant की जमीन पर बन रहा था शराब का ठेका, ध्वस्त करने पहुंचे GM एके सिंह समेत 5 गार्ड पथराव में जख्मी

अधुरे वेतन समझौता को पूर्ण कराने तथा कमेटी काउंसिल के माध्यम से प्रबंधन में भागीदारी दिलाने के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है। कर्मियों को एकजुट करना, एक यूनिट, एक यूनियन की अवधारणा को बोकारो स्टील प्लांट मे लागू करवाने के लिए हम सभी पूरा प्रयास कर रहे हैं।
दिलीप कुमार-महासचिव

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: 15 अक्टूबर तक 37 ट्रेनें कैंसिल, बंगाल, बिहार, MP, CG,  मुंबई, गुजरात के यात्री होंगे परेशान