बोकारो स्टील प्लांट: 31 कर्मचारियों को Best Employee of the Month Award

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड दिया।
  • विश्व इस्पात बाजार एक कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है।
  • सभी के योगदान से इस चुनौती को पार पाने का दम भरा जा रहा।
  • बोकारो स्टील प्लांट को एक नयी ऊँचाई तक ले जाने का संकल्प।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकरो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित किए जा रहे हैं। मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में वर्ष 2024 के मई से अगस्त माह के लिए बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plan) के “बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 31 कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को 08 मिलियन टन तक बढ़ाने की विस्तार योजना है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सभी लोग अपनी लाभप्रदता को बढ़ाकर और नवाचार के जुनून के साथ काम कर इसे संभव कर पाएंगें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए तथा विकास की गति को बनाये रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व इस्पात बाजार एक कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और आप सभी के योगदान से हम लोग इस चुनौती को पार करेंगें और बोकारो स्टील प्लांट को एक नयी ऊँचाई तक ले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान