SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

Bokaro Steel Plant became the best plant among all units of SAIL, received this award
वर्ष 2023-24 का सेल कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड जीता, बीएसएल कर्मियों ने भी गाड़े उत्कृष्टता के झंडे।
  • उपलब्धि पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पुरस्कार विजेताओं और समस्त बोकारो इस्पात परिवार को बधाई दी।
  • सेल की सभी इकाइयों में बीएसएल सबसे उत्कृष्ट घोषित। कार्मिकों का हौसला बढ़ा बुलंद।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने निष्पादन वर्ष 2023-24 के लिए सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “सर्वोत्कृष्ट एकीकृत इस्पात संयंत्र” का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

सेल कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार सालाना होता है जिसमें संगठन के विभिन्न संयंत्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन का मूल्यांकन 14 प्रमुख मापदंडों पर किया जाता है। उत्पादकता, व्यापारिक लाभ, उत्पादन की गुणवत्ता, पर्यावरणीय नियमों का पालन, नवाचार की प्रक्रिया, दीर्घकालिक व्यापारिक रणनीतियाँ, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, भविष्योन्मुख व्यापारिक रणनीति, भावी विस्तारीकरण योजना की गति, उत्पाद श्रृंखला संवर्धन जैसे 14 महत्वपूर्ण मापदंडों में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संयंत्र को यह अवार्ड दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इन सभी मापदंडों में बीएसएल को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यह प्रतिष्ठित एवं सम्मानजनक पुरस्कार पहली बार दिया जा रहा है। आगामी 24 मार्च को यह पुरस्कार दिल्ली में एक भव्य समारोह में सेल के सभी निदेशकों और उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश द्वारा बीएसएल को प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड (SAIL – Corporate Excellence Award) के व्यक्तिगत श्रेणियों में भी बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए बीएसएल कर्मियों को निम्नलिखित श्रेणियों में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में आया चमार स्टूडियो, पढ़ें राहुल गांधी ने क्या लिखा

1. योगेश प्रसाद साहू (एचएम इलेक्ट्रिकल) को ‘कॉस्ट चैंपियन’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस श्रेणी में कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में लागत-प्रबंधन और समुचित संसाधन उपयोग के आधार पर पुरस्कार दिया जाता है, और योगेश ने इस क्षेत्र में अपनी उच्च कार्यक्षमता दिखाई है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा

2. दीप कुमार सक्सेना (एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग) को ‘इनोवेशन एक्सपर्ट’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने कंपनी के भीतर नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया और नवीनतम तकनीकों को अपनाया। श्री सक्सेना ने संयंत्र के कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए नए और रचनात्मक उपायों को अपनाया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

3. अभिषेक साहू (कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग) को ‘रोल मॉडल (दिव्यांगजन)’ श्रेणी में पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद कार्यस्थल पर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

4.परिचय भट्टाचार्जी (सीआरएम-3 विभाग) को ‘डिजिटल मास्टरमाइंड’ के रूप में सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने डिजिटल तकनीकों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया है और संगठन की डिजिटलीकरण प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया है। श्री परिचय ने संयंत्र के डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ

5. हिना परवीन को ‘विमेन ट्रैल ब्लेज़र’ श्रेणी में उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार महिलाओं के नेतृत्व और उनके कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने रिश्वतबाज ASI को किया गिरफ्तार, पुलिस वाले ने मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत

इन पुरस्कारों और सम्मानों की घोषणा पर समस्त बीएसएल परिवार गौरवान्वित है। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पुरस्कार विजेताओं और समस्त बोकारो इस्पात परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

ये खबर भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई आखिरी तारीख, पढ़ें कौन कर सकता है आवेदन