
- अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
- इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में मार्च 2025 के लिए “बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड” का आयोजन किया गया, जिसमें 8 कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता
इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा के साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्हें प्रोत्साहन के क्रम में बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान निकालना चाहिए तथा विकास की गति को बनाये रखना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़