Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डाक्टर ने डिप्रेशन में की आत्महत्या, Gynecology Department में नहीं लग रहा था मन, सुसाइड नोट में ये लिखा…

Bokaro Steel Plant: BGH doctor committed suicide due to depression, was not feeling like working in Gynecology Department, wrote this in suicide note…
दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे लोग। लाश लटकी मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सबूत को जुटाने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।
  • बोकारो जनरल हॉस्पिटल-बीजीएच की डीएनबी डाक्टर की लाश हॉस्टल में मिलने से सनसनी फैल गई है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से दुखद खबर आ रही है। 28 साल की डीएनबी फर्स्ट ईयर की डाक्टर की लाश लटकी हुई मिली है। खबर लगते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

स्त्री रोग विभाग (Gynecology Department) की डीएनबी छात्रा ड्यूटी पर थी। ड्यूटी के बाद वह हॉस्टल के कमरे के अंदर खुद को बंद कर लिया था। शिफ्ट चेंज होने के बाद जब दूसरे साथी पहुंचे तो दरवाजा बंद दिखा। काफी देर तक दरवाजा खोलवाने की कोशिश की गई, लेकिन दरवाजा खुला नहीं। अंत में दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर का मंजर देख हर कोई दंग रह गया। वहां रस्सी के सहारे लटकी लाश मिली।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। बीजीएच मरच्यूरी में लाश रखी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली आया झा ने 28 फरवरी को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा संचालित बीजीएच के स्त्री रोग विभाग में बतौर डीएनबी सेवा शुरू की थी। महज 10 दिन के अंदर ही आत्महत्या करने को लेकर अब हर तरफ सवाल उठ गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

आत्महत्या से पहले डाक्टर आर्या झा ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिस पर लिखा है-सॉरी मम्मी-पापा आई कैन नॉट वर्क Gynecology Department…। सुसाइड नोट को सेक्टर 4 थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

वहीं, मृतक के पिता संजीव कुमार झा की ओर से पुलिस को बताया गया है कि बोकारो में डीएनबी करने के लिए उनकी बेटी आई थी। लेकिन, वह शुरू से ही यह कोर्स करने को इच्छुक नहीं थी। इस कोर्स को लेकर उसका मन भी नहीं लग रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

इस बात को परिवार वालों से वह कई बार बता चुकी थी कि उसका मन इस ब्रांच में नहीं लग रहा है। इसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में थी। बेटी की बातों को सुनने के बाद मम्मी-पापा उसे समझाने के लिए घर से निकल गए थे, लेकिन, इससे पहले ही मौत की खबर आ गई। ट्रेन में सवार हो चुके थे, तभी रात 10 बजे अस्पताल प्रबंधन की तरफ से हादसे की जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल