Bokaro Steel Plant ने कार्मिकों को दी विदाई, SMS के रिकॉर्ड प्रोडक्शन पर खिलाया मिठाई

  • एसएमएस (न्यू ) के ओल्ड कन्वर्टर 01/डी  में 1717 हीट के रिफ्रैक्टरी लाइनिंग लाइफ का नया कीर्तिमान गुरुवार को बनाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से अगस्त में सेवानिवृत (Retired) होने वाले कर्मियों के लिए को मानव संसाधन विकास विभाग (Human Resource Development Department) के मुख्य ऑडिटोरियम (Main Auditorium) में एक विदाई समारोह (Farewell Ceremony) का आयोजन किया गया। इस समारोह में चितरंजन महापात्रा-अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) मुख्य अतिथि तथा कृष्ण कुमार पांडेय (Krishna Kumar Pandey)-मुख्य महाप्रबन्धक (आरजीबीएस)   विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बन रहा इंडस्ट्रीयल पार्क, लघु उद्योग संचालित कर युवा देंगे बेरोजगारों को रोजगार

समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ नंदा प्रियदर्शिनी (Dr. Nanda Priyadarshini) ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत (Retired) हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ाया एक और कदम, नया सिस्टम लांच

अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) चितरंजन महापात्रा एवं मुख्य महाप्रबन्धक (आर.जी.बी.एस.) कृष्ण कुमार पांडेय ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने सेवा निवृत (Retired) हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। अगस्त ‘2023 माह में बीएसएल से कुल 04  अधिशासी तथा 37  अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट की रिले दौड़ में गूंजता रहा-भाग बेटा भाग

इधर-एसएमएस और आरईडी विभाग का नया कीर्तिमान

एसएमएस (न्यू ) विभाग (SMS New Department)  के ओल्ड कन्वर्टर 01 /डी  में 1717 हीट के रिफ्रैक्टरी लाइनिंग लाइफ (Refractory Lining Life) का नया कीर्तिमान गुरुवार को बनाया गया है। इसके पूर्व  2015  में   एस. एम. एस. (न्यू ) विभाग के ओल्ड कन्वर्टर 01 /डी  में बेस्ट रिफ्रैक्टरी लाइनिंग लाइफ का रिकॉर्ड 1529 हीट का था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा

मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी  एवं एसएमएस-न्यू) राजीव धवन (Rajiv Dhawan) तथा  मुख्य महाप्रबंधक ( रीफ्रैक्टरीज) वेद प्रकाश उपाध्याय (Ved Prakash upadhyay) ने एस. एम. एस. (न्यू ) और आर. ई. डी. विभाग की पूरी टीम को इस नए कीर्तिमान के लिए बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड