Bokaro Steel Plant: बीएसएल से बड़ी खबर, सेक्टर 5 में हटिया का संचालन करेंगे विस्थापित, मिलेगा कनेक्शन

Bokaro Steel Plant Big news from BSL displaced people will operate Hatia in Sector 5 will get connection
एजेंसी यह भी सुनिश्चित करेगी कि सेक्टर 5 हटिया परिसर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो। बीएसएल का बड़ा फैसला।

स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सेक्टर-5 हटिया संचालन की दिशा में प्रबंधन की नई पहल।

सेक्टर 5 हटिया के दुकानदारों को दुकान संचालन के लिए अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। सेक्टर-5 स्थित हटिया के संचालन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने एक नई पहल करते हुए इसके संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय विस्थापित वर्ग की एजेंसी मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज को सौंपा है।

इस नई व्यवस्था की शुरुआत 19 अप्रैल को मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने की। इस मौके पर बीएसएल अधिकारियों के अलावा सेक्टर 5 हटिया के दुकानदार, जन सामान्य तथा मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने बताया कि हटिया परिसर को स्वच्छ, हाईजीनिक और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नई व्यवस्था लागू की गई है जिसका लाभ दुकानदार और खरीदार, दोनों को मिलेगा। उन्होंने सेक्टर 5 हटिया के सभी दुकानदारों से इस नई व्यवस्था को लागू करने में सहयोग करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: Employee Wedding Gift Scheme: कर्मचारियों-अधिकारियों की शादी पर भिलाई स्टील प्लांट देगा ये खास गिफ्ट, पढ़ें डिटेल

महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके सिंह ने बताया कि सेक्टर-5 हटिया संचालन हेतु स्थानीय विस्थापित वर्ग की एजेंसी का चयन टेंडर प्रक्रिया के तहत किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि चयनित एजेंसी मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज हटिया में दुकानदारों के बैठने के लिए निर्धारित शुल्क 40 रूपये प्रति दिन पर उन्हें 3 मीटर x 3 मीटर अथवा 30 रूपये प्रति दिन शुल्क पर 3 मीटर x 2 मीटर का स्थान उपलब्ध कराएगी।

इसके अलावा ठेला संचालकों को भी निर्धारित दर 20 रुपए प्रति दिन पर स्थान प्रदान किया जाएगा। बदले में सम्बंधित एजेंसी हटिया की साफ-सफाई और हटिया के संचालन के लिए आवश्यक अन्य मूलभूत सुविधाएँ दुकानदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी। मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही सेक्टर 5 हटिया और सिटी सेंटर में वाहन पार्किंग के लिए भी नई व्यवस्था लाई जाएगी ताकि अव्यवस्थित पार्किंग से होने वाली समस्या का निदान हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: ईपीएफओ के उमंग ऐप, आधार चेहरा प्रमाणीकरण, यूएएन, डिजिटल सेवा, जीवन प्रमाण पत्र पर गुड न्यूज

सभी उपस्थित जनों से अपील की गई कि वे इस प्रयास में सक्रिय सहयोग करें ताकि सेक्टर-5 हटिया को एक मॉडल हटिया के रूप में विकसित किया जा सके. यह पहल न केवल बाजार क्षेत्र की उन्नति की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि स्मार्ट बोकारो की परिकल्पना को साकार करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

सेक्टर 5 हटिया के दुकानदारों को दुकान संचालन के लिए अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा, जिसका भुगतान उन्हें करना पड़ेगा। संचालन के लिए नियुक्त एजेंसी यह भी सुनिश्चित करेगी कि सेक्टर 5 हटिया परिसर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: भविष्य निधि आयुक्त अभिषेक कुमार का चेन्नई ट्रांसफर, BSP, NMDC, FCI के उच्च पेंशन पर EPFO का ये जवाब