बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम संग 8 अधिकारियों का ट्रांसफर, विजय बने जीएम इंचार्ज

Bokaro Steel Plant CGM and 8 other officers Transferred, Vijay becomes GM in-charge
  • CGM (Proj.- PPM, TIC & IPU) अनीमा कुशवाहा अब Proj.- PPM, TIC & IPU), (Proj.- Mills, NW & A&CP एवं प्रोजेक्ट सेफ्टी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से दो अलग-अलग आदेश पत्र जारी कर CGM सहित कुल 8 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही आंतरिक ऑडिट विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को GM I/c (इंटरनल ऑडिट) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

GM विजय कुमार को GM I/c (Internal Audit) की जिम्मेदारी

ऑफिस ऑर्डर के अनुसार विजय कुमार (GM-Internal Audit) को GM I/c (Internal Audit) के पद पर नामित किया गया है। अब वे इंटरनल ऑडिट विभाग के HoD के रूप में कार्य करेंगे और सीजीएम (इंटरनल ऑडिट), सेल कॉरपोरेट ऑफिस को रिपोर्ट करेंगे।

प्रोजेक्ट्स डिवीजन में बड़े स्तर पर तबादले

अनीमा कुशवाहा – CGM (Proj.- PPM, TIC & IPU)
-अब: CGM (Proj.- PPM, TIC & IPU), (Proj.- Mills, NW & A&CP) एवं प्रोजेक्ट सेफ्टी
प्रत्युष हरीशचंद्र शर्मा – CGM (Proj.- Sinter Zone) व Brownfield Expansion
-अब: CGM (Proj.- Sinter Zone), (Proj.- Coke Oven Zone) व Brownfield Expansion
हेम्मू टोप्पो – CGM (Proj.- JGOM & Collieries)
-अब: CGM (Proj.- Iron Zone), (Proj.- JGOM & Collieries) एवं (Proj.- Steel Zone)
चंद्र शेखर आजाद – DGM (Proj.- Coke Oven Zone)
-अब: DGM (Proj.- Mills, NW & A&CP)
मनोज कुमार सिंह – AGM (Proj.- Mills & NW)
-अब: AGM (Proj.- Coke Oven Zone)
Md. Fidaul Islam – Sr. Mgr. (Proj.- Sinter, RRMP & AS)
-अब: Sr. Mgr. (Proj.- Coke Oven Zone)
अमिताभ दास – Dy. Mgr. (Proj.- Mills & NW)
-अब: Dy. Mgr. (Proj.- Sinter Plant, RRMP & AS)
वेनु गोपाल आदित्य – AM (Proj.- A&CP)
-अब: AM (Proj.- Mills, NW & A&CP)