- बीएसएल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को ऑफर लेटर दे दिया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बीती रात हादसा हुआ। कर्मचारी की मौत हो गई। क्रेन से गिरने की वजह से मजदूर ने दम तोड़ दिया। रातभर हंगामे के बाद सुबह प्रबंधन ने सक्रियता दिखाई। मामला तूल पकड़े, उससे पहले ही अनुकंपा नियुक्ति का पत्र तैयार कर लिया। मृतक की पत्नी के नाम का ऑफर लेटर भी थमा दिया। बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी देने की गारंटी दे दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी
चास के राम नगर कॉलोनी के रहने वाले शैलेश चन्द्रा उर्फ नेपाली सीआरएम-3 में कार्य के दौरान क्रेन से गिरकर गया था। मौके पर ही तड़ककर दम तोड़ दिया था। काफी देर बाद मृतक का शव पाया गया।बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में क्रेन ऑपरेटर की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी
मृतक मजदूर शैलेश चंद्र की पत्नी शोभा चंद्र के नाम पर जॉब ऑफर का लेटर दिया गया है। ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्य कर रहा था। लेटर में लिखा है कि आके पति स्व शैलेश चंद्र जो कि मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत थे। 15.07.2024 को बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्य स्थल पर हुई दुर्घटना एवं तत्पश्चात मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।
इस पत्र के द्वारा आपको यह प्रस्ताव दिया जाता है कि 15 दिनों के अन्दर आपको सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही आपको अथवा आपके द्वारा मनोनीत किसी आश्रित को कम्पनी के नियमानुसार, बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी दे दी जाएगी। आप अपनी सुविधानुसार नौकरी के लिए संलग्न प्रपत्र में आवेदन करें