Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों को भी मिला बायोमेट्रिक RFID कार्ड, इधर-समर कैंप का समापन

  • ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर-2024 का समापन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित में हुआ।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ठेका मजदूरों को बायोमेट्रिक आरएफआईडी कार्ड (Biometric RFID Card to contract laborers) की सुविधा उपलब्ध कराने की श्रृंखला में 3 जून को प्लांट परिसर के अंदर ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों को बायोमेट्रिक आरएफआईडी कार्ड (Biometric RFID Card) की सुविधा अधिशासी` निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने दी। मुख्य महा प्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरिमोहन झा की उपस्थिति में कार्ड उपलब्ध कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: बिलासपुर और रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का बदला समय

रवीन्द्र कुमार मील, कमांडेंट, सीआईएसएफ, मानव संसाधन एवं सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में आज सीआईएसएफ पास अनुभाग में लगभग 100 ठेका मजदूरों को बायोमेट्रिक आरएफआईडी कार्ड पास जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Share Market Updates: SAIL, कोल इंडिया, टाटा, Adani का शेयर भाव उछला, JSW,Jio का औंधे मुंह गिर

इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से सभी ठेका श्रमिकों को प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ ठेका मजदूरों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी, बल्कि ठेका मजदूरों की देय सुविधाओं को समग्र रूप से सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : NPS और Mutual Funds में बेहतर कौन, यहां रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं कॉर्पस का एक हिस्सा

इधर-बीएसएल के ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का समापन

बोकारो स्टील प्लान्ट (Bokaro Steel Plant) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2024 का समापन हुआ। एमकेएम स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित थे। आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरिमोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) एस. रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रेच्युटी, पेंशन प्रणाली, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर बड़ी खबर

ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर-2024 (Summer Sports Training Camp-2024) का शुभारम्भ विगत 16 मई 2024 को हुआ था। शिविर में 674 बच्चों ने 11 अलग-अलग खेलों में नेशनल, इंटरनेशनल एवं एनआईएस प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज एवं तीरंदाजी शामिल थे। मुख्य अतिथि ने समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ गले फंसा बायोमैट्रिक, INTUC ने कहा-फुल NJCS में पलटेंगे फैसला