बोकारो इस्पात संयंत्र: जगन्नाथ मंदिर परिसर में सजावटी जलाशय, महिला समिति ने किया नहाए-खाए पूजा से उद्घाटन

Bokaro-Steel-Plant-Decorative-fountain-in-Jagannath-temple-complex_-Mahila-Samiti-inaugurated
महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी के कर कमलों द्वारा मंगलवार शाम को सजावटी जलाशय का उद्घाटन किया गया।

मुख्य मंदिर के दोनों तरफ एक-एक फव्वारा मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट से अच्छी खबर आ रही है। महिला समिति के द्वारा जगन्नाथ मंदिर परिसर में सजावटी जलाशय का उद्घाटन किया गया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सेल्फी प्वाइंट का आकार ले चुका है।

शहर सौंदर्यीकरण के लिए महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी के कर कमलों द्वारा मंगलवार शाम को श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में सजावटी जलाशय का उद्घाटन किया गया।

मुख्य मंदिर के दोनों तरफ एक-एक फव्वारा मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है तथा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना है। छठ पूजा के नहाए-खाए से समिति की कार्यकारिणी दल की उपस्थिति में अध्यक्षा द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोनिका रंगानी, निशा श्रीवास्तव, प्रीति शरण सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, अनीशा झा, प्रीति राजेश, जया, आशा, समिता ने दीप जलाया तथा पूजा अर्चना की।