Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन गैस के 51 साल पुराने नेटवर्क का मेंटेनेंस शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन गैस के 51 साल पुराने नेटवर्क का मेंटेनेंस शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
  • इस कार्य के सम्पादन से रोलिंग मिल तथा दूसरे उत्पादन विभाग को निरंतर निर्बाध रूप से गैस की सप्लाइ मिलेगी, जिससे कि बोकारो इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा 51 साल पुराने गैस नेटवर्क के मरम्मत एवं शोधन के कार्य का शुभारंभ हो गया है। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया।

AD DESCRIPTION

ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवेन के पुराने गैस नेटवर्क का व्यापक सफाई और मरम्मत का कार्य तथा साथ ही साथ पुराने कंपन्सेटर को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के सम्पादन से रोलिंग मिल तथा दूसरे उत्पादन विभाग को निरंतर निर्बाध रूप से गैस की सप्लाइ मिलेगी, जिससे कि बोकारो इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस कार्य को मेसर्स टेकमेक इंटरप्राइसेज़ और मेसर्स जुपिटर इंजीनियरिंग के द्वारा ऊर्जा प्रबंधन विभाग की कड़ी निगरानी में किया जा रहा है। चूंकि यह कार्य विषाक्त एवं ज्वलनशील गैस से जुड़ा हुआ है, अत: ऊर्जा प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक गुलशन कुमार ने सुरक्षा शपथ के साथ कार्य को शुरू कराया, तथा इस कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम) आलोक वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (एसएंडएफ) जेवी शेखर, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) पीएस कुमार, महाप्रबंधक (इएमडी) पीके भुईन, महाप्रबंधक (इएमडी) ओ बनर्जी, महाप्रबंधक (इएमडी) पी मंडल, उप महाप्रबंधक (इएमडी) संजय एवं ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।