बोकारो स्टील प्लांट: बकाया एरियर तुरंत दीजिए, ईडी वर्क्स कार्यालय पर 20 को प्रदर्शन

Bokaro Steel Plant: Pay outstanding arrears immediately, protest on 20th at ED Works office
  • सभी विभाग में मजदूर जागरण कर 20 अगस्त को ED (W) कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) के CRM 1-2 मानव संसाधन विभाग भवन कैन्टीन में जनता मजदूर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। नियमित कर्मचारी व ठेका मजदूर के अति ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और प्रस्ताव पारित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभाग में मजदूर जागरण कर 20 अगस्त को ED (W) कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए मुख्य रूप से बैठक में प्रकाश चन्द चटर्जी (कार्यकारी अध्यक्ष), प्रमोद कुमार देव (महामंत्री), मुकेश रंजन सिंह (उपाध्यक्ष), अरुण कुमार (संयुक्त महामंत्री), प्रदीप भगत (कोषाध्यक्ष), गौतम सिंह चौधरी (संगठन सचिव), लखन महतो, मुबारक अंसारी, नर्मदेश्वर सिंह, नर्सिंग गोस्वामी, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र सिंह, अजय कुमार शर्मा व अन्य सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

कर्मचारियों ने यह मुद्दा उठाया

1.39 महीने का एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए।
2. पूर्ण वेज रिवीजन कर 2027 के वेज रिवीजन की तैयारी की जाए, ताकि समय पर अगामी वेज रिवीजन हो जाए और एरियर का झंझट ना रहे।
3. बोनस (एक्सग्रेसिया) अतिशीघ्र नया फार्मूला बनाकर दुर्गा पूजा से पहले भुगतान किया जाए।
4. मोबाइल सुविधा सभी कर्मचारियो को दिया जाए।
5. इंसेंटिव व रिवार्ड के मनी टेबल में सुधार किया जाए।
6. कर्मचारी के स्टील क्लब की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।
7. जूनियर इंजीनियर को जूनियर आफिसर की सुविधा बहाल की जाए।
8. RH की छुट्टी पूर्व की भांति सरल की जाए।
9. ठेका कर्मी का 10 लाख का इंश्योरेंस इंश्योर किया जाए।
10. ईएसआई से बाहर ठेका कर्मी का मेडिक्लेम किया जाए।
11. कार्य के दौरान अपंग ठेका कर्मी के आश्रित को स्थायी नौकरी दी जाए।
12. ठेका कर्मी को ग्रेड प्रमोशन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस