Suchnaji

Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन

Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन
  • निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने टीम को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से एक अच्छी खबर है। ब्लास्ट फर्नेस में 18 फ़रवरी को चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 16354 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बना है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सेक्टर-3 सामुदायिक भवन अब बना स्टील क्लब व रिक्रिएशन सेंटर, जानिए सुविधाएं

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

उल्लेखनीय है कि पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड  25 मार्च 2007 को  15515 टन किया गया था, जो पांच फर्नेस के ऑपरेशन से कायम किया गया था। इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से भी अब तक का सर्वश्रेठ दैनिक 4272 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया, जबकि ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से पिछला सर्वश्रेष्ठ 4157 टन का दैनिक हॉट मेटल  उत्पादन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: CBI के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर कर्मचारी, अब BSP ने शॉप, इंफोर्समेंट, हाउसिंग सेक्शन के 17 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर

निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह  एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: विद्युत जोन के अधिकारी व कर्मचारी, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित