Bokaro Steel Plant: बोकारो महिला समिति के मंच पर शुक्ला बिस्वास सावन क्वीन, पूनम सेकंड, यामिनी थर्ड

  • महिला समिति के द्वारा उत्पादित स्नैक्स तथा दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे पर्स, चादर , टेबल क्लॉथ इत्यादि का स्टाल भी लगाया गया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो महिला समिति द्वारा बोकारो क्लब में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा  परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्यों के साथ  कार्यकारिणी की सदस्याएं भी  उपस्थित थी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election: छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जलाया चुनावी दीया, अब मोर भइया वोट देवइया

सावन मिलन के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा सावन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये गए तथा मेहंदी एवं सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के द्वारा उत्पादित स्नैक्स तथा दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे पर्स, चादर , टेबल क्लॉथ इत्यादि का स्टाल भी लगाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स Bhilai चैप्टर के मंच पर बच्चों की दिखी प्रतिभा, अब इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर पहुंचने का मौका

शुक्ला बिस्वास सावन क्वीन चुनी गई। दूसरे स्थान पर पूनम मिश्रा एवं तीसरे स्थान पर यामिनी  रही। किरण मिश्रा, पूनम झा एवं सोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections: 80 साल से अधिक और दिव्यांगों का वोट लेने घर आएगी टीम, मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस, पढ़िए खबर

दूसरी ओर उद्योगों के लिए सतत और हरित प्रौद्योगिकी” विषय पर अखिल भारतीय संगोष्ठी हो रही। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आई.ई.आई.) बोकारो लोकल सेंटर द्वारा  सेल बोकारो स्टील प्लांट के सहयोग से 26-27 अगस्त 2023 तक “उद्योगों के लिए सतत और हरित प्रौद्योगिकी” विषय पर दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को औद्योगिक इकाइयों में पर्यावरण सम्मत प्रणालियों के एकीकरण के विषय में मंथन करने हेतु पेशेवरों, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election: अध्यक्ष पर दो नरेंद्र कुमार, महासचिव पर परविंदर के खिलाफ एम श्रीनिवास और अंकुर के विरुद्ध सत्यप्रकाश शर्मा, 11 जेडआर निर्विरोध

कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया। आई.ई.आई. बोकारो सेंटर के विश्वेश्वरैया हॉल में मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य), बोकारो स्टील प्लांट और विशिष्ट अतिथि अनिंदा दास, सी.ई.ओ., बी.पी.एस.सी.एल. के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत आई.ई.आई. बोकारो स्थानीय केंद्र के अध्यक्ष, महाप्रबंधक (ई.सी.एस.) श्री एन.पी. श्रीवास्तव ने किया। महाप्रबंधक (ई.सी.एस.) ने कार्यक्रम के उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में भी जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को इस सेमिनार से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कहा।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य), बोकारो स्टील प्लांट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय की मांग हैं, जहां वर्तमान परिदृश्य जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने के लिए तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सुझावों का खुला पिटारा, DRM बोले-होगा अमल