Bokaro Steel Plant: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी की सेवा का आज आखिरी दिन, पहुंचे सेफी वाइस चेयरमैन संग ये अधिकारी

Bokaro Steel Plant Today is the Last Day of Service of Director Incharge BK Tiwari These Officers Arrived with SEFI Vice Chairman
  • नई पाली की शुरुआत पर बधाई दी। अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेफी वाइस चेयरमैन व बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने डीआइसी बीके तिवारी को शुभकामनाएं दी। नई पाली की शुरुआत पर बधाई दी। अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। इसलिए विदाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में बीएसएल के अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: BSL अधिकारी-कर्मचारी परेशान, BSOA महासचिव अजय पांडेय ने लिखा लेटर-EPFO Ranchi अपनाए Rourkela का फॉर्मूला

इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उप महासचिव मनोज कुमार, जोनल प्रतिनिधि रजनीश कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, रंचक पांडेय, शरद गंगवार, लखविंदर सिंह, ओम प्रकाश, जयंत कुमार आदि बीएसओए के पदाधिकारी डीआइसी आफिस पहुंचे थे। सभी पदाधिकारियों ने डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी के जीवन की नई पाली पर शुभकामनाएं दी।

ये खबर पढ़ें: SAIL NEWS: आवंटित मकान किराए पर देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर Bokaro Steel Plant सख्त, एक्शन की बारी