बोकारो स्टील प्लांट हिंसा: मृत प्रेम के पिता ने कहा-BSL कराना चाहता था दंगा, दर्ज हो DIC, ED, CGM, GM और CISF पर FIR

Bokaro Steel Plant violence: Deceased Prem's father said- BSL wanted to incite riots, FIR should be filed against DIC, ED, CGM, GM and CISF
पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों हत्या कि प्राथमिकी दर्ज की जाए। परिवार ने बीएसएल अधिकारियों पर गुस्सा उतारा।
  • प्रेम प्रसाद को घेर कर लाठी और डंडा से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के बाहर लाठीचार्ज में मृत प्रेम प्रसाद महतो के पिता ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दंगा कराने का आरोप लगाया। डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी, ईडी एचआर राजश्री बनर्जी, सीजीएम एचआर हरिमोहन झा, जीएम आइआर प्रभाकर कुमार, आईजी सीआइएसएफ बोकारो यूनिट, सीआइएसएफ इंचार्ज के खिलाफ एफआआर की तहरीर थाने में दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो सीआइएसएफ लाठीचार्ज: विस्थापितों ने किया प्लांट हाइजैक, CGM हरिमोहन झा गिरफ्तार

मृत प्रदर्शनकारी प्रेम प्रसाद महतो के पिता की तरफ से दीद गई तहरीर में लिखा है कि पूर्व से प्रस्तावित विस्थापित अप्रेंटिस सघ के बैनर तले सेल बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष शांति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना एवं आंदोलन चल रहा था। अचानक शाम के लगभग 5 बजे सेल/बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन के उक्त अधिकारियों के आदेश पर लगभग सीआईएसएफ जवान द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

प्रेम प्रसाद को घेर कर लाठी और डंडा से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। और सैकड़ों अप्रेंटिस संघ के सदस्य घायल हो गए। वे लोग जानबुझ कर दंगा करवाना चाहते थे, ताकि विस्थापितों पर जानलेवा हमला किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

परिवार ने तहरीर में लिखा है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कि पूर्व सूचना सेल/बोकारो स्टील प्लांट एवं जिला प्रशासन को दिया गया था। उसके बावजूद जानबूझ कर उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा सीआइएसएफ के जवानों के माध्यम से विस्थापितों पर हमला करवाया गया, ताकि कोई विस्थापित लोकतांत्रिक तरीके से सेल/बोकारो स्टील प्लांट के खिलाफ धरना प्रदर्शन न करे। पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों हत्या कि प्राथमिकी दर्ज की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत