
- प्रेम प्रसाद को घेर कर लाठी और डंडा से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के बाहर लाठीचार्ज में मृत प्रेम प्रसाद महतो के पिता ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दंगा कराने का आरोप लगाया। डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी, ईडी एचआर राजश्री बनर्जी, सीजीएम एचआर हरिमोहन झा, जीएम आइआर प्रभाकर कुमार, आईजी सीआइएसएफ बोकारो यूनिट, सीआइएसएफ इंचार्ज के खिलाफ एफआआर की तहरीर थाने में दे दी है।
मृत प्रदर्शनकारी प्रेम प्रसाद महतो के पिता की तरफ से दीद गई तहरीर में लिखा है कि पूर्व से प्रस्तावित विस्थापित अप्रेंटिस सघ के बैनर तले सेल बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष शांति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना एवं आंदोलन चल रहा था। अचानक शाम के लगभग 5 बजे सेल/बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन के उक्त अधिकारियों के आदेश पर लगभग सीआईएसएफ जवान द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर दिया गया।
प्रेम प्रसाद को घेर कर लाठी और डंडा से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। और सैकड़ों अप्रेंटिस संघ के सदस्य घायल हो गए। वे लोग जानबुझ कर दंगा करवाना चाहते थे, ताकि विस्थापितों पर जानलेवा हमला किया जा सके।
परिवार ने तहरीर में लिखा है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कि पूर्व सूचना सेल/बोकारो स्टील प्लांट एवं जिला प्रशासन को दिया गया था। उसके बावजूद जानबूझ कर उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा सीआइएसएफ के जवानों के माध्यम से विस्थापितों पर हमला करवाया गया, ताकि कोई विस्थापित लोकतांत्रिक तरीके से सेल/बोकारो स्टील प्लांट के खिलाफ धरना प्रदर्शन न करे। पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों हत्या कि प्राथमिकी दर्ज की जाए।