बॉलीवुड के खलनायक रज़ा मुराद पहुंचे सेक्टर-9 हॉस्पिटल, हुआ एक्स-रे, सेल्फी लेने वालों का मजमा

  • रज़ा मुराद त्यागमूर्ति माता रमाई फिल्म में किरदार निभा रहे हैं। इसमें बाबा साहब अम्बेडकर का किरदार सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड के प्रभारी डाक्टर उदय निभा रहे हैं।

अज़मत अली, भिलाई। बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायक यानी रजा मराद भिलाई में हैं। पिछले महीने पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर (Hair Line Fracture) हुआ था, जिसका दर्द अब भी बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले से भिलाई पहुंचे रज़ा मुराद का दर्द बढ़ गया। तकलीफ बढ़ते ही अपना इलाज कराने के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव खत्म होते ही Bhilai Township के कब्जेदारों पर टूट पड़ा BSP इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट

सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai STeel Plant) द्वारा संचालित अस्पताल के हड्‌डी रोड विशेषज्ञ डाक्टर अनुपम लाल ने एक्स-रे कराया। एक्सरसाइज का तरीका बताया। करीब सवा घंटे तक वह सेक्टर-9 हॉस्पिटल में रहे।

इस बीच अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सक भी उनको घेरे रहे। इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन भी सेल्फी लेने का मौका हाथ से नहीं जाने दिए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Feedback Scheme में 12 हजार, Great Place To Work सर्वे में महज 1400 कार्मिक, नौकरी की चाहत कितनी आएगी रिपोर्ट

बता दें कि रज़ा मुराद एक हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं। अपने अभिनय सफ़र के दौरान उन्होंने 200 से अधिक बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है। रज़ा मुराद ने रणधीर कपूर कृत हीना फ़िल्म में पाकिस्तानी अफसर के रूप में खलनायक की यादगार भूमिका निभायी थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: नए सफ़र की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद ये कीजिए खास

वर्तमान में रज़ा मुराद त्यागमूर्ति माता रमाई फिल्म में किरदार निभा रहे हैं। इसमें बाबा साहब अम्बेडकर का किरदार सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड के प्रभारी डाक्टर उदय निभा रहे हैं। फिल्म में डाक्टर उदय की पत्नी और नत्था भी खास भूमिका में हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL भिलाई स्टील प्लांट: RFID पर गृह मंत्रालय यानी अमित शाह का आदेश, बायोमेट्रिक भी लगेगा, यहां खींची जाएगी फोटो

फिल्म की शूटिंग के सिलसिल में रज़ा मुराद भिलाई पहुंचे हुए हैं। लेकिन, दाएं पैर में तकलीफ की वजह से वह काफी परेशान हो रहे थे। डाक्टर उदय उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर अनुपम लाल ने इलाज शुरू किया।  रीढ़ की हड्‌डी का एक्स-रे कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का हथियार बना NEPP, अफसरों की मनमर्जी

सुबह करीब 10 बजे रज़ा मुराद पहुंचे और सवा घंटे तक रहे। अस्पताल में सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। डाक्टर से बात नहीं कर पा रहे थे। एक्स-रे टेबल पर जब रज़ा मुराद बैठे थे, तब भी सेल्फी लेने वाले डटे रहे। सिक्योरिटी गार्ड को भीड़ हटानी पड़ी।

ये खबर भी पढ़ें : Film News: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर रोकर गए अनुराग बसु, पढ़िए खबर