Suchnaji

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, दहकती रेल पटरी ने मचाया कोहराम

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, दहकती रेल पटरी ने मचाया कोहराम
  • कटर से काटकर रेल पटरी को क्रेन के जरिए हटाया जाएगा। इसके बाद ही स्टैंपिंग मशीन पर दोबारा काम शुरू हो जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी स्टैंपिंग मशीन से उछलकर बाहर निकल गई। जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर रेल पटरी फंस गई। इससे अफरातफरी मची हुई है। गनिमत यह था कि केबिन अंदर रेल पटरी नहीं घुसी। वरना, अंदर मौजूद कर्मचारियों के साथ अनहोनी होनी तय थी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : ठोको ताली: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Rourkela Steel Plant की लंबी छलांग

टेबल से दहकती हुई रेल पटरी उछलते हुए केबिन की छत पर टिक गई। रोलिंग टेबल से बाहर निकलने की वजह से स्टैंपिंग मशीन के मोटर को भी नुकसान किया। हाइड्रोलिंक सिस्टम को चलाने वाले सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा गया है। हाइड्रोलिक हॉज पाइप भी जल गई है। रोलिंग बंद है। इससे वहां वायर सहित कई सामान में आग लग गई। हादसे के बाद कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के Management Trainees को बड़ा तोहफा, युवा अधिकारियों संग यादों में खो गए DIC

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेल पटरी को ठंडा किया जा रहा है। इसके बाद कटर से काटकर रेल पटरी को क्रेन के जरिए हटाया जाएगा। इसके बाद ही स्टैंपिंग मशीन पर दोबारा काम शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: हरियाणा में 3000, आंध्र प्रदेश में 4000 मिल रही पेंशन, छत्तीसगढ़ में भी दया कीजिए मुख्यमंत्री जी

बता दें कि पूर्व में भी यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम में इस तरह की घटना हो चुकी है। टेबल से हटने की वजह से टेस्टिंग रूम तक रेल पटरी घुस चुकी है। उस वक्त भी कर्मचारी बाल-बाल बचे थे। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी यूआरएम में बनती है। 130 मीटर की सिंगल पीस की रेल पटरी यूआरएम में ही बनती है। दूसरे नंबर पर 121 मीटर की जिंदल और तीसरे नंबर पर आस्ट्रिया 120 मीटर की रेल पटरी बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117