Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में फिर चोरी की वारदात, क्रेनों से केबल गायब

Breaking News Another Theft at Rail Mill Cables Missing from Cranes
  • जिन क्रेनों से केबल चोरी होती है, वे सभी चालू क्रेन होती हैं।
  • पूरे क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की कमी है, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से चोरी कर बाहर निकल जाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बीएसपी के रेल मिल में एक बार फिर चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में रेल मिल की क्रेनों से इलेक्ट्रिकल केबल चोरी की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व 23 नंबर क्रेन से इलेक्ट्रिकल केबल चोरी हो गई। इससे पहले करीब छह दिन पहले 26 नंबर क्रेन से भी इसी तरह केबल चोरी की गई थी। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही क्रेन पूरी तरह चालू (ऑपरेशनल) थीं।

रेल मिल के क्रेन ऑपरेटरों ने बताया कि इससे पहले 2020-21 में भी शिपिंग एरिया की कई क्रेनों से लगातार केबल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उस समय भी कई मामलों को सार्वजनिक नहीं किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: प्रतिबंधित एरिया में चोर बेखौफ, CISF निगरानी नाकाम, दो वाहन चोरी, FIR

ऑपरेटरों के अनुसार, क्रेन इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी अक्सर इन घटनाओं को सामने लाने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें आंतरिक जांच (इंक्वायरी) से गुजरना पड़ता है और पुलिस शिकायत की स्थिति भी बन सकती है। इसी कारण कई घटनाएं दबा दी जाती हैं।

हालांकि, पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार क्रेन ऑपरेटरों और संबंधित अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद सीआईएसएफ (CISF) भी सक्रिय हो गई है और क्षेत्र में लगातार आना-जाना कर पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: INTUC चुनाव 4 जनवरी को: संजीवा रेड्डी ही रहेंगे अध्यक्ष, महासचिव संग 61 पदों पर चुनाव, वंश बहादुर-संजय साहू मैदान में

बताया जा रहा है कि चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले ये चोर नाइट शिफ्ट में चोरी करते थे, फिर सेकेंड और नाइट शिफ्ट के बीच, और अब स्थिति यह है कि फर्स्ट और सेकेंड शिफ्ट के बीच दिन के समय भी चोरी की जा रही है।

खास बात यह है कि जिन क्रेनों से केबल चोरी होती है, वे सभी चालू क्रेन होती हैं। ऑपरेटर शिफ्ट बदलने के दौरान कुछ समय के लिए क्रेन बंद कर नीचे उतरते हैं, उसी दौरान चोर वारदात को अंजाम दे देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: प्रबंधन की कथनी और करनी में अंतर: हादसे, चोरी, एरियर, रिटेंशन पर कुछ भी पूछो,बीएसपी का एक ही जवाब-पता नहीं…

क्रेन ऑपरेटरों का यह भी कहना है कि पूरे क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की कमी है, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से चोरी कर बाहर निकल जाते हैं। कर्मचारियों ने क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सख्त निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: BHILAI STEEL PLANT: रिटेंशन, निजीकरण पर विधायक देवेंद्र यादव ने पत्र लिखकर ट्रेड यूनियन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से मांगा समर्थन