- बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कार्यरत कर्मचारी केके शर्मा सेक्टर 7 में रहते हैं।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) का कर्मचारी सड़क हादसा (Road Accident) में जख्मी हो गया है। ड्यूटी जा रहे कर्मचारी को किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। बायोमेट्रिक के लिए जल्दी पहुंचने के चक्कर में एक अज्ञात बाइक सवार ने ओवर टेक करते हुए ठोकर मार दिया। जख्मी कर्मी को वहीं छोड़कर अज्ञात बाइक सवार प्लांट में चला गया।
चोटिल कर्मी किसी तरह उठा और बाइक से ड्यूटी चल गया। बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने के लिए दर्द से कराहते हुए कार्यस्थल पर पहुंचा। सुबह 8.44 बजे अटेंडेंस लगाई। तब तक हालत खराब होनी शुरू हो चुकी थी। दर्द से कराहता रहा।
ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम
इसके बाद साथी कर्मचारी तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट (Main Hospital Post) लेकर आए। प्राथमिक उपचार किया गया। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) रेफर कर दिया गया है। एम्बुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) ले जाया गया। एक्स-रे और ईसीजी (X-Ray and ECG) किया जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का उपचार किया जाएगा।
समझिए घटनाक्रम, घायल बीएसपी कर्मी की जुबानी
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop -3) में कार्यरत कर्मचारी केके शर्मा सेक्टर 7 में रहते हैं। सुबह करीब सवा 8 बजे के बाद ड्यूटी के लिए घर से निकले। 8.30 बजे मुर्गा चौक पर पहुंचे थे, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में दर्द उठ चुका था। लेकिन, बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने के लिए एसएमएस-3 पहुंचे। विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया। इसके बाद सेक्टर 9 हास्पिटल पहुंचाया गया। बीएमएस नेता एके माहौर भी खबर लगते अस्पताल पहुंच गए। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों से संपर्क में हैं।
ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन