Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की कैंटीन में गिरा कर्मचारी, मचा हड़कंप, पिछले दिनों रेस्ट रूम में मिल चुकी है लाश

  • मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल में रेफर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन में काम के दौरान एक कर्मी बेहोश होकर गिर गया, जिससे दांत में जख्म हुआ और खून निकल आया।

ये खबर भी पढ़ें : 7500 EPS 95 Pension: मेडिकल, रेलवे, बस, हवाई यात्रा पर पेंशनभोगियों को चाहिए 50% छूट

बदहवास कर्मचारी को अस्पताल भेजने के लिए मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) फोन किया गया। एम्बुलेंस पहुंची और जख्मी कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि कर्मी को मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूरों की कहीं नहीं सुनवाई, मेहनताना लेने कलेक्टर के पास पहुंचे, इन्हें चाहिए बढ़ी पेंशन

ब्लास्ट फर्नेस वर्क ऑफिस बिल्डिंग (Blast Furnace Work Office Building) के ऊपर स्थित कैंटीन में कैंटीन कर्मचारी लोकनाथ ग्लास धोते हुए गिर कर बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत मेडिकल पोस्ट भेजा गया है। यह कैंटीन कर्मचारी खुर्सीपार क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। घर वालों को सूचना दे दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के GM इंफोर्समेंट केके यादव को धमकी देने कब्जेदार पहुंच गए घर, होगी FIR, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

सेक्टर अस्पताल में पहुंचे लोकनाथ की सेहत जांच के बाद चिकित्सकों ने मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कही। जांच-पड़ताल चल रही है। दवाइयां शुरू हो चुकी है। इधर-खबर मिलते ही कैंटीन सेल भी सक्रिय हो गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं, 19934 पेंशनभोगियों की ईपीएस 95 पेंशन पर रोक

बता दें कि पिछले दिनों इसी बिल्डिंग के रेस्ट रूम में एक लाश मिली थी। चर्चा थी कि मृतक कैंटीन में ही काम करता था। लेकिन, कांड के बाद सबने हाथ पीछे खींच लिया। उसको पहचानने से ही इन्कार कर दिया गया। फिलहाल,

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP Accident: 12 घंटे के भीतर दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी का प्रोडक्शन शुरू, देखिए हादसे का वीडियो