Breaking News: एफएसएनएल कर्मचारियों का बोनस 23 हजार तय, बढ़ा 2000

Breaking News FSNL Employees will get 23 thousand Bonus Increased by 2000
  • एफएसएनएल के सीएमडी तोसीहिरो फुजीवारा, डायरेक्टर जुनिची सासाहारा, डायरेक्टर मोमोसे की मौजूदगी में बोनस समझौता हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। निजीकरण के बाद फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Nigam Limited) का पहला बोनस समझौता हो गया। गुरुवार को जापानी कंपनी और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। पिछली बार से इस बार 2000 रुपए बढ़ाकर दिया जाएगा। कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए बोनस आएगा।

सुबह 11 बजे बैठक शुरू हुई,जो शाम 5 बजे तक चली। एफएसएनएल के भिलाई मुख्यालय में पहले अधिकारियों और फिर यूनियन नेताओं का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रेजेंटेशन का दौर शुरू हुआ। सीएमडी तोसीहिरो फुजीवारा, डायरेक्टर जुनिची सासाहारा, डायरेक्टर मोमोसे ने विचार व्यक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: SESBF-सेल पेंशन ट्रस्ट एक साथ गैर कानूनी, जमा पैसा एनपीएस में डालने की तैयारी, फीडबैक ले रहा SAIL

Vansh Bahadur Vansh Bahadur

बोनस समझौता वार्ता में दुर्गापुर से प्रभात चटर्जी, रंजीत शर्मा, बर्नपुर से एसएन मरांडी, विशाखापट्टनम से एम. अम्मी रेड्डी, मंत्री राजशेखर, राउरकेला से एसएस नायक, बोकारो से एके सिन्हा आदि शामिल हुए।

बोनस मीटिंग में प्रबंधन से ये रहे मौजूद 

बोनस मीटिंग में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड-एफएसएनएल के सीजीएम एचआर एंड लॉ पंकज त्यागी, जीएम ऑपरेशन, एसके पुलु, जीएम प्रोजेक्ट एंड बिजनेस डेवलपमेंट बीपी अनंत, डीजीएम एफएंडए सुमित कुमार राय, डीजीएम एमएम एस. मुखर्जी, डीजीएम इंचार्ज भिलाई यूनिट पीएस ठाकुर, डीजीएम इंचार्ज दुर्गापुर जी शरास्वत, डीजीएम इंचार्ज बर्नपुर टी. वास्कर, एजीएम इंचार्ज राउरकेला जीडी मिश्रा, एजीएम इंचार्ज विशाखापट्टनम संजय कुमार, एजीएम इंचार्ज बोकारो साहब सिंह, एजीएम एचआर एस डीके चौबे, राजभाषा अधिकारी छगनलाल नागवंशी आदि शामिल हुए। असिस्टेंट मैनेजर एचआर सुनिता वर्मा ने संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव: पहले दिन ही 15 जेडआर ले गए फॉर्म, 11 जमा, कोषाध्यक्ष पर ये चेहरा सामने

एफएसएनएल को ले चुकी है जापानी कंपनी

बता दें कि जापानी कंपनी ने मुनाफे का सौदा किया है। 320 करोड़ में सरकारी कंपनी को खरीद लिया। कैश इन हैंड 200 करोड़ से ज्यादा का मिला। जनवरी में शेयर ट्रांसफर हुआ। इससे फायदा यह हुआ कि वित्तीय वर्ष का पूरा लाभ जापानी कंपनी ने उठाया। मार्च तक का पैसा सरकार के बजाय जपानी कंपनी के खाते में चला गया।

ये खबरभी पढ़ें: Employee Pension Scheme 1995: ईपीएफओ को घसीट ले गए हाईकोर्ट तक, लेकर रहेंगे ईपीएस 95 हायर पेंशन