- बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बीएसओए) की 25वीं वर्षगांठ सेक्टर 4F में मनाई जाएगी। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने संभावना जताई है कि नए डीआइसी का कार्यकाल ऐतिहासिक होगा।
डीपीई द्वारा बीएसएल के नए डायरेक्टर इंचार्ज प्रिया रंजन के लिए आदेश जारी किया गया है। बोकारो स्टील को उनके लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा। उनके नेतृत्व में उत्पादन पैरामीटर में सुधार हुआ है और बीएसएल की अधिकांश इकाइयों ने बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
एके सिंह ने कहा कि नए डायरेक्टर काम और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखेंगे। कल्याणकारी मुद्दे शीर्ष पर होंगे। क्वार्टर का रखरखाव प्राथमिकता होगी, अस्पताल को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कर्मचारियों की सुरक्षा और बचाव शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।
बीएसओए के अध्यक्ष ने सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। सेल, बीएसएल का लाभ बढ़ाना होगा, ताकि पिछले 3 वर्षों का पीबीटी सकारात्मक हो। इससे आगामी पे रिवीजन के लिए प्रबंधन को मदद मिलेगी। बीएसओए नए नियुक्त डायरेक्टर इनचार्ज का स्वागत करता है।
इधर-बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बीएसओए) की 25वीं वर्षगांठ के समारोह 25 दिसंबर 2025 को एसोसिएशन के कार्यालय, सेक्टर 4F में आयोजित होंगे। यह आयोजन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा, जिसमें संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। हमारे बीएसएल के सीनियर अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।











