बीएसपी एक्सीडेंट: 13 लाख में परिवार राजी, 3 लाख मिला कैश और अनुकंपा नियुक्ति का लेटर, होगा पोस्टमार्टम

BSP-Accident-Family-agreed-for-Rs-13-lakh_-got-Rs-3-lakh-cash-and-compassionate-appointment-letter_-
बीएसपी प्रबंधन की ओर से आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का पत्र सौंप दिया गया है। बीएसपी के यूनियन नेताओं ने हर तरफ से दबाव डाला।

सुबह 10 बजे से लेकर शाम पौने 4 बजे तक विवाद बना रहा। परिवार 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। बीएसपी प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार रात हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की अब लाश उठाई जाएगी। अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा राशि को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पौने 4 बजे तक विवाद बना रहा। परिवार 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

ठेकेदार ने हाथ जोड़कर जवाब दिया कि वह 10 लाख रुपए का चेक और 3 लाख रुपए सहयोग राशि के अलावा कुछ नहीं दे पाएगा। ठेका कंपनी के लोग जवाब देकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी से रवाना हो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

इसके पहले सुबह 10 लाख रुपए का चेक और ढाई रुपए कैश लेने की बात ठेका कंपनी की ओर से कही गई थी। बीच का रास्ता निकालते हुए परिवार 13 लाख पर सहमत हुआ और शव का पंचनामा कराने को तैयार हो गया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का पत्र सौंप दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

पंचनामा करने के बाद सुपेला लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के शवगृह में लाश रखी जाएगी। रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

संयुक्त यूनियन से इंटक के वंश बहादुर सिंह, अजय कुमार मार्टिन, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, हरिराम यादव, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता आदि उपस्थिति थे।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने प्रबंधन से मांग की है कि क्रेन ऑपरेटर उच्च कुशल श्रेणी का श्रमिक हो या बीएसपी के नियमित कर्मचारी से कार्य कराया जाए। दोबारा इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसकी जांच की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

कार्य पद्धति में सुधार किया जाए। इस दौरान स्टील ठेका श्रमिक यूनियन की ओर से संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, जसवीर सिंह, गुरुदेव साहू, डीपी खरे, आर दिनेश उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

Hitsu से अध्यक्ष शांतनु मरकाम, महासचिव योगेश सोनी, उपाध्यक्ष यूएस पुरामे, सुबलू वेंकट शामिल थीं।
इसी तरह बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, शेख महमूद, विमल कांत पांडे, राजकुमार सिंह, अमित बर्मन आदि पदाधिकारी मृतक के घर से लेकर मरच्यूरी तक लगे रहे।

भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, वशिष्ठ वर्मा, दीनानाथ प्रसाद, आरडी पाण्डेय, आईपी मिश्रा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल