
भविष्य में सोनाक्षी अर्थशास्त्र, सांख्यिकी एवं डाटा साइंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आकांक्षा रखती हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र (आईएससी) परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास तथा इरा दास की पुत्री सोनाक्षी दास ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99% अंक अर्जित कर पश्चिम बंगाल राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
इरा दास बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में अध्यापिका हैं। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धी पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सामूहिक ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उत्तम भविष्य कि कामना कि है।
लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, आसनसोल की छात्रा रही सोनाक्षी ने अपने समग्र प्रदर्शन में गणित को छोड़कर सभी विषयों में 99 अंक प्राप्त किए, जबकि गणित में उन्हें 97 अंक प्राप्त हुए। यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी उन्होंने आईसीएसई (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 99% अंक अर्जित कर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया था।
इन दोनों अवसरों पर उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया। आईएससी परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा के पश्चात पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें औपचारिक प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा
वर्ष 2023 में कोलकाता में आयोजित राज्य स्तरीय टॉपर सम्मान समारोह में भी सोनाक्षी को आमंत्रित किया गया था, जहां उन्हें ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार तत्कालीन निदेशक प्रभारी (सेल दुर्गापुर-बर्णपुर) बी. पी. सिंह द्वारा प्रदान किया गया था।
शैक्षणिक उपलब्धियों के अतिरिक्त, सोनाक्षी दास लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल की छात्र परिषद की सक्रिय सदस्य रही हैं और विभिन्न छात्र गतिविधियों तथा आयोजनों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाती रही हैं। एक प्रभावशाली वक्ता और वाद-विवाद में निपुण छात्रा के रूप में उन्होंने क्लिफर्ड हिक्स अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। भविष्य में सोनाक्षी अर्थशास्त्र, सांख्यिकी एवं डाटा साइंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आकांक्षा रखती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल