Suchnaji

BSP ठेकेदारों ने कहा-मजदूरों को देने वाली SAIL AWA की राशि हमारे लिए बोझ है, पढ़िए क्यों…

BSP ठेकेदारों ने कहा-मजदूरों को देने वाली SAIL AWA की राशि हमारे लिए बोझ है, पढ़िए क्यों…
  • पिछले दिनों सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के बीच एडब्ल्यूए की राशि पर सहमति बनी थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) के ठेका मजदूरों को एडल्यूए की राशि भुगतान का फैसला एनजेसीएस बैठक में पिछले दिनों हुआ था। लेकिन, इसका भुगतान मजदूरों को नहीं किया जा रहा है। मजदूर और यूनियन नेता लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं। अब नया मोड़ आ गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) कांट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Contractors Welfare Association) ने बीएसपी को पत्र लिखकर बकाया भुगतान की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि ठेकेदारों को बीएसपी से पूरा पेमेंट नहीं मिल रहा है। ऐसे में ठेकेदार मजदूरों को कहां से पूरा पेमेंट करेंगे। इसलिए बीएसपी जल्द से जल्द पूरा बकाया भुगतान करे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बना सर्कुलरिटी चैंपियन, सेल-HLL के बीच एमओयू साइन

आईआर (सीएलसी), बीएसपी (BSP) द्वारा परिपत्र संख्या पी-आईआर और सीएलसी दिनांक-25/4/2024 के माध्यम से जारी परिपत्र के अनुसार, अधिकांश ठेकेदारों ने मार्च और अप्रैल-24 महीने के लिए उन्नत एडब्ल्यूए का भुगतान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल

अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह और महासचिव मधुसुदन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार का कहना है कि मार्च और अप्रैल-24 के लिए उन्नत AWA के लिए श्रमिकों को भुगतान की जाने वाली राशि बहुत अधिक है और यह हमारे लिए बोझ बनती जा रही है। हमें इस राशि की किसी भी प्रकार की प्रतिपूर्ति नहीं मिल रही है

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल

इस परिस्थिति में हम सभी ठेकेदार अपने श्रमिकों को मई-24 माह का बढ़ा हुआ AWA भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। सेल बीएसपी प्रबंधन मजदूरों को एडब्ल्यूए की राशि देने का सर्कुलर जारी करता है। लेकिन, ठेकेदारों का बकाया भुगतान पर कोई कवायद नहीं की जा रही है। इसलिए मामला उलझा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO का बड़ा फैसला: अब मिलेगी EPS 95 पेंशन, कैंसिल चेक और बैंक पासबुक अपलोड करना अनिवार्य नहीं

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117